नई दिल्ली : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्म 'मणिकर्णिका...' ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. ये एंट्री वर्ल्डवाइड क्लब में हुई लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए हुए है. भारत में फिल्म ने 10 दिन में 76.65 करोड़ की कमाई कर ली है. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी इस फिल्म में कंगना लीड रोल में नजर आ रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई के बारे में पोस्ट करते हुए कंगना के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉक्स ऑफिस आकंड़े शेयर किए गए हैं. 


कंगना रनौत की डायरेक्टर क्रिश को चुनौती, 'मुझे सबक सिखाने के लिए फिल्म बनाएं'



लक्ष्‍मीबाई के अवतार में कंगना ने जीता दिल 
कंगना रनौत की यह फिल्‍म झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई के जीवन पर आधारित है. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी बिग बजट फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' हिंदी और तेलगु भाषा में 25 जनवरी को रिलीज हुई. फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें