Kapil Sharma fitness: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इंडिया के सबसे पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन हैं. उन्हें न सिर्फ भारत में लोग पसंद करते हैं बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग विदेशों में भी काफी तगड़ी है. वहीं, जब फिटनेस की बात आती है तो दूर-दूर तक लोगों के जहन में कपिल शर्मा का नाम नहीं आता. हालांकि, पिछले कुछ सालों में कपिल ने अपने लुक और फिटनेस पर काफी काम किया है. कुछ समय पहले ही कपिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वो एक्सरसाइज कर रहे थे. वैसे इन दिनों कॉमेडियन अपनी फिटनेस के लिए काफी कुछ कर रहे हैं.



 


विदेश में लोगों को हंसाएंगे कपिल शर्मा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


ये खबर पिछले काफी दिनों से आ रही है कि, अब कपिल शर्मा का शो बंद हो रहा है. आपको बता दें कि, कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ अब कनाडा में शो करेंगे. हालांकि, इंडिया में उनका शो फिर कब शुरू होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है. वहीं, 'द कपिल शर्मा शो' के बंद होने के बाद अर्चना पूरन सिंह और शेखर का शो 'लाफ्टर चैंलेंज' शुरू हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें- एक और Bigg Boss की जोड़ी हुई अलग, परिवार ने भी दे दी थी कपल के रिश्ते को मंजूरी


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें