नई दिल्लीः कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा ने कल यानी सोमवार को एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. कपिल ने लिखा है, 'शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं? कृप्या बताएं'. इसके अलावा एक और ट्वीट में कपिल ने लिखा, 'कल मैं एक शुभ समाचार साझा करूंगा'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



कपिल कर रहे हैं नेटफ्लिक्स पर डेब्यू


बता दें कि शुभ समाचार यह है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपना डेब्यू करने वाले हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें कपिल अपना परिचय दे रहे हैं और 'शुभ' का उच्चारण करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद कपिल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने को लेकर बात करते हैं और कहते हैं, 'मैं नेटफ्लिक्स के लिए अपने पहले एसोसिएशन के लिए सुपर एक्साइटेड हूं.'


 



फैंस को खुशखबरी देने के लिए कपिल हैं बेकरार


इतना ही नहीं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'नया साल प्यार, हंसी और सकारात्मकता के साथ रहे. मैं हमेशा नेटफ्लिक्स के साथ काम करना चाहता था, लेकिन मेरे पास उनका नंबर नहीं था. ये प्रोजेक्ट मेरे दिल के करीब है और मैं अपने फैंस के साथ इसके बारे में जानकारी साझा करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता'. वैसे जब कपिल शर्मा ने शुभ समाचार के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया था तब कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि वो एक बार फिर पिता बनने वाले हैं.



यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्ट्रेस Alia Bhatt और Akansha Ranjan की पर्सनल चैट वायरल


VIDEO