मुंबई : फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा है कि अपने बच्चों को पहली बार देखना उनके जीवन का सबसे अभिभूत करने वाला अनुभव था. करण ने इस बात का खुलासा किया कि उनके जुड़वा बच्चों (बेटी रूही और बेटा यश) का जन्म समय से पहले हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में एक सत्र के दौरान कहा, ‘‘जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी आंखों से आंसू निकल रहे हैं. यह सबसे अभिभूत करने वाली भावना थी, जो मैंने इससे पहले शायद ही कभी महसूस की हो.’’ करण ने कहा कि वह अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए पिता नहीं बने हैं.


उन्होंने बताया, ‘‘मैं अपने भीतर के स्नेह को बांटना चाहता था. मेरे अंदर बहुत ही अकेलापन था, मुझे लगा कि एक निर्वात है जो अब मेरे बच्चों से भर गया है. मैं अपने बच्चों की मां बनूंगा. मैं मां और पिता, दोनों बनूंगा. मैं पिता से कहीं अधिक मां की भूमिका निभाऊंगा.’’ 


करण ने कहा कि अपने माता पिता की तरह वह भी अपने बच्चों का सहयोग करेंगे और वे जो कुछ भी जीवन में करना चाहेंगे उसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों पर अपनी पंसद नहीं थोपेंगे. ‘‘यदि वे ऐसा नहीं करना चाहेंगे तो, मैं नहीं चाहूंगा कि वे फिल्म निर्माता बने या मेरी कंपनी चलाएं.’’ 


यह पूछे जाने पर कि यदि उनके जीवन पर कोई फिल्म बनती है तो वह अपनी भूमिका में किसे देखना पसंद करेंगे. उन्होंने इस बारे में रणबीर कपूर का नाम लिया. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां की भूमिका थोड़ी मुश्किल होगी. मुझे लगता है कि जूही चावला इस किरदार को निभा सकती है. और मेरे पिता की भूमिका ऋषि कपूर निभा सकते हैं.’’