ट्यूशन जाते Kareena Kapoor के बेटे तैमूर का पीछा करने लगे थे 50 लोग, फिर सैफ ने घुमाया फोन और कहा...
Kareena Kapoor Son Taimur: फेमस पैपराजी वरिंदर चावला ने लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है. जहां वरिंदर चावला ने बताया कि एक बार करीना-सैफ के बेटे तैमूर के पीछे 50 लोगों का जत्था लग गया था...आइए, यहां जानते हैं पूरा माजरा क्या है.
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan Children: विराट कोहली-अनुष्का, आलिया-रणबीर की तरह करीना कपूर और सैफ अली खान ने कभी अपने बच्चों को पैप्स और मीडिया से छिपाया नहीं है. एक समय ऐसा भी था जब तैमूर की लेटेस्ट तस्वीरों के लिए लोगों और पैप्स के बीच गजब का क्रेज देखा जाता था. करीना-सैफ (Kareena Kapoor) की फैमिली और बेटे की तस्वीरें क्लिक करने के लिए पैप्स हर जगह पहुंच जाया करते थे. जी हां...ऐसा हम नहीं, बल्कि फेमस पैपराजी वरिंदर चावला ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है. वरिंदर का कहना है कि एक बार ट्यूशन जाते तैमूर (Taimur) के पीछे 50 लोगों का जत्था लग गया था.
करीना-सैफ ने नहीं मीडिया से छिपाए बच्चे!
पैपराजी वरिंदर चावला ने हाल ही में यूट्यूबर ईशान को एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने बताया कि एक समय था जब करीना-सैफ के बेटे तैमूर की फोटो पोस्ट नहीं करते थे, तो हमारी पोस्ट पर लोगों के कमेंट आते थे कि आज तैमूर की फोटो नहीं आई. लोग सीधा मैसेज करके पूछते थे. पैपराजी ने आगे कहा- 'ये करीना (Kareena Kapoor Son) और सैफ की वजह से हुआ क्योंकि उन्होंने शुरुआत में इसकी परमिशन दी और फिर पैप्स ने इसे जुनूनी पर लेना शुरू कर दिया क्योंकि लोगों को तैमूर की क्यूटनेस पसंद थी.'
बच्चे की पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब हुई
वरिंदर चावला ने अपने इंटरव्यू में कहा- 'करीना कपूर (Kareena Kapoor Photos) की यह खूब रही है कि उन्होंने कभी किसी फोटोग्राफर को मना नहीं किया. हम तैमूर को घर के बाहर देख लेते थे और उन्हें भी कोई आपत्ति नहीं थी. डिमांड बढ़ गई थी हम क्या करते, फिर 24 घंटे उसका पीछा करना शुरू कर दिया. वह स्कूल जाता तो पीछे जाते, ट्यूशन जाता तो पीछे जाते थे. खेलने जाता तो भी उसके पीछे, बच्चे की पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब करनी शुरू कर दी थी.'
तैमूर के पीछे लग गए थे 40-50 लोग!
पैपराजी वरिंदर चावला ने इंटरव्यू में बताया- 'एक बार मैं बाहर ही था, देखा तैमूर ट्यूशन जा रहा था. मैंने देखा तब 40-50 लोग बाइक पर उसके पीछे लग गए. मैं देखकर हिल गया, फिर किसी ने कहा आगे का तमाशा देखिए. तब कोई गेट पर चढ़ गया, किसी ने गाड़ी घेर ली जैसे अटैक ही कर देंगे. मैं देखकर डर गया और कहा ये गलत है.'
सैफ ने घुमाया फोन और पैप्स से की रिक्वेस्ट
वरिंदर चावला ने आगे बताया, 'सैफ अली खान के पास यह बात पहुंची, तो उन्होंने फोन करके कहा कि ऐसा मत करो. बच्चे के स्कूल और ट्यूशन के पीछे मत जाओ. तब से मैंने तय कर लिया कि किसी सेलेब की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं दूंगा, एक बाउंड्री सेट करना जरूरी है.'
Bigg Boss OTT 3 में सलमान खान को रिप्लेस करने पर अनिल कपूर का रिएक्शन, बोले- 'उन्हें कोई भी...'