Bigg Boss OTT 3 में सलमान खान को रिप्लेस करने पर अनिल कपूर का रिएक्शन, बोले- 'उन्हें कोई भी...'
Advertisement
trendingNow12298461

Bigg Boss OTT 3 में सलमान खान को रिप्लेस करने पर अनिल कपूर का रिएक्शन, बोले- 'उन्हें कोई भी...'

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को लेकर हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. जहां अनिल कपूर ने सलमान खान को रिप्लेस करने पर चुप्पी तोड़ी और कहा, सलमान खान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है. आइए, यहां जानते हैं अनिल कपूर ने और क्या कहा...

अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी 3

Anil Kapoor Bigg Boss OTT 3: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 होस्ट करने जा रहे हैं. मंगलवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिग बॉस के मेकर्स ने अनिल कपूर को रियलिटी शो के नए होस्ट के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया है. अनिल कपूर ने बिग बॉस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में झक्कास स्टाइल में एंटी ली और फिर प्रेस के सवालों का जवाब दिया. जहां अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी 3 में सलमान खान को रिप्लेस करने के सवाल का भी रिएक्ट किया.

सलमान को रिप्लेस करने पर क्या बोले अनिल कपूर?

बिग बॉस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल कपूर ने मुनव्वर फारूकी से बातों में कहा- 'सलमान खान, उन्हें बतौर होस्ट देखने के लिए खूब एक्साइटेड हैं.' साथ ही अनिल कपूर बोले-ृ स'लमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता और अनिल कपूर को भी कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. भाई बहुत खुश हैं. मेरी उनसे बात भी हुई है और वह एक्साइटेड हैं कि मैंने एक नॉन-फिक्शन शो लिया है. मैं लंबे समय से कुछ अलग करना चाहता था. मैंने कई फिल्में की हैं, शोज जज किए हैं लेकिन बिग बॉस जैसा नहीं किया था. तो मैं इसके लिए खूब एक्साइटेड हूं.' 

दिल्ली के ठेले से 'बिग बॉस OTT 3' तक, आखिर कौन हैं 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका गेरा दीक्षित? बन गई हैं पहली कंफर्म कंटेस्टेंट

ट्रोलिंग पर भी दिया जवाब

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का होस्ट बनने के बाद अनिल कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं. इस ट्रोलिंग पर भी अनिल कपूर ने बिग बॉस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की है. अनिल कपूर ने कहा- 'करो (ट्रोलिंग). क्या फर्क पड़ता है? ट्रोलिंग अब जिंदगी का हिस्सा है. यह सोशल मीडिया का हिस्सा है, और आपको इसका सामना करना होगा. मैंने अपनी ईमानदारी और लग्न के साथ काम किया है और भगवान की कृपा से, ज्यादातर पॉजिटिव रहा है. कई बार कुछ चीजें नहीं चलती हैं, कई चीजें नहीं भी जली हैं, तब भी मैं अलग-अलग चीजें करता रहता हूं. मुझे यहां 45 साल हो गए हैं और मैंने कुछ तो सही किया होगा जो मैं अभी भी यहां हूं.' 

Tripti Dimri पर छाया वेकेशन का खुमार, समंदर किनारे दिए इतने तगड़े पोज; मिनटों में वायरल हुईं 'भाभी 2' की PHOTOS   

Trending news