Bhool Bhulaiyaa 3: 'भूल भुलैया 3' का फैंस लंबे समय से इंतजार रहे थे. हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की घोषणा कर सभी को खुश कर दिया है. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) मूवी में लीड रोल निभाते नजर आएंगे. फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग के बाद फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें तृप्ति डिमरी का लुक दिखाई दे रहा है. इसे देखने के बाद फैंस की फिल्म कें लिए एक्साइटमेंट डबल हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 तृप्ति डिमरी का फर्स्ट लुक आया सामने 


कार्तिक और तृप्ति ने कुछ देर पहले फैंस के साथ फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्ट शेयर किया है. कार्तिक से साथ तृप्ति का भी लुक फोटो में दिखाई दे रहा है. माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाकर एक्ट्रेस बहुत अलग नजर आ रही हैं. वहीं, फैंस को तृप्ति को देख मुंजुलिका की याद आ रही है. 



पोस्ट के कैप्शन में सितारों ने लिखा, "टिंग टिंग टिंग टिडिंग टिंग टिंग और हमने पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है.'भूल भुलैया 3' के  शेड्यूल के बीच यह छोटा सा ब्रेक मुझे बेसब्र कर देगा."


फैंस दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन


फैंस पहला लुक देख खुश हो गए हैं और लगातार कमेंट सेक्शन में रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह फिल्म बहुत बड़ी ब्लोकब्सटर होने वाली है. तो दूसरे यूजर ने लिखा कि रुह बाबा वापिस आ गए हैं. वहीं, कुछ फैंस तृप्ति के लुक को बहुत डरावना बता रहे हैं. 



कब हो रही रिलीज 


कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ विद्या बालन भी फिल्म में नजर आएंगी. 'भूल भुलैया 3' दिवाली 2024 पर रिलीज होने वाली है. मेकर्स के साथ-साथ फैंस भी मूवी को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.