नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने साल 2011 में आई अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में अपने मोनोलॉग संवाद (बिना रुके लंबे समय तक संवाद बोलना) के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब कार्तिक आर्यन अपने इसी अंदाज में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर लोगों को एलर्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर एक और मोनोलॉग संवाद के साथ अपनी धमाकेदार वापसी की है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक ने अपने साझा किए गए इस वीडियो में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ जारी है. पीएम मोदी ने भी पूरे देश से घर से बाहर ना निकलने की अपील की है. वहीं कार्तिक आर्यन ने अपने स्टाइल से सबको एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है. कार्तिक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on


कार्तिक इस वीडियो में कह रहे हैं, "प्रॉब्लम? प्रॉब्लम यह है कि हम सब जीनियस हैं और क्या प्रॉब्लम है. प्रॉब्लम यह है कि हमें किसी की सुननी ही नहीं है. सुबह शाम नेटफ्लिक्स और चिल के सपने देखने हैं, लेकिन जब दो हफ्ते घर बैठने को मिल रहा है, तो हमें काम पे जाना है."


इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने इस वीडियो के साथ अभिनेता ने लिखा है, "हैशटैगकोरोनास्टॉपकरोना..अपनी शैली में मेरा अपील. फिलहाल सार्वजनिक स्थलों से दूरी इसका एकमात्र समाधान है."


कार्तिक का यह वीडियो इंटरनेट पर इस वक्त खूब वायरल है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरुण धवन ने लिखा, "सुपर." कृति सैनन ने लिखा, "शानदार." वहीं जाह्न्वी कपूर लिखती हैं, "ऐतिहासिक."


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें