Kashmira Shah Krushna Abhishek Life Facts: कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स हैं. कश्मीरा और कृष्णा की बॉन्डिंग बेहद शानदार है कपिल शर्मा के शो के दौरान कई बार इनदोनों की प्यार भरी केमिस्ट्री लोगों को देखने को मिलती है. बहरहाल, आज हम आपको कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक के पेरेंट बनने की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम दिलचस्प नहीं है. जी हां, कश्मीरा और कृष्णा की शादी साल 2013 में हुई थी. वहीं, शादी के चार साल बाद 2017 में यह दोनों पेरेंट्स बने थे.  हालांकि, पेरेंट बनना इनके लिए इतना भी आसान नहीं था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कश्मीरा ने की थी 14 बार मां बनने की कोशिश 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कश्मीरा ने एक दो बार नहीं बल्कि 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी. वहीं, बार-बार मिल रही असफलता के चलते कश्मीरा ने IVF तकनीक से भी प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी. बताते हैं कि IVF के कारण कश्मीरा का वजन भी काफी बढ़ गया था. हालांकि, इसी बीच सलमान खान ने कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह को एक ऐसी सलाह दी थी जिससे इनका जीवन हमेशा-हमेशा के लिए बदल गया था. 


सलमान की सलाह के बाद कृष्णा अभिषेक के घर गूंजी थी किलकारी 


खबरों की मानें तो सलमान खान ने कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह को सलाह दी थी कि वे सेरोगेसी के जरिए बेबी प्लान करें. कहते हैं कि सलमान खान की इस सलाह पर आगे बढ़ते हुए कश्मीरा और कृष्णा सेरोगेसी से दो बच्चों के पेरेंट्स बने थे. बहरहाल, कहते ये भी हैं कि कश्मीरा अपने फिगर को लेकर बेहद कॉन्शियस थीं इस वजह से उन्होंने सेरोगेसी को चुना था. हालांकि, कश्मीरा की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं था और ये महज एक अफवाह थी.