Khamoshi-The Musical: संजय लीला भंसाली की पहली निर्देशित फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज होते ही लोगों का दिल जीती. यहां तक कि इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म के रिलीज होने के 28 साल पूरे होने पर इसका जश्न मनाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खामोशी को 28 साल पूरे


भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर खामोशी: द म्यूजिकल की खूबसूरत झलकियों को समेटे हुए एक छोटा वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'प्यार और संगीत की अमर कहानी! 'खामोशी: द म्यूजिकल' के 28 साल पूरे होने का जश्न उन पलों के साथ जो हमारे दिलों को छूते रहते हैं.'


 



 


बचपन में बनीं वीराना की भूतनी, पत्रकार के किरदार ने बनाया टॉप एक्ट्रेस, अवॉर्ड शो में हुई खूब बेइज्जती; अब छोटे-मोटे रोल कर रहीं गुजारा



'सरोज खान ही इकलौती ऐसी थीं जो मुझे नचा सकती थीं...','बिग बॉस 18' में एंट्री के बीच सोमी अली का बयान


भंसाली की बेहतरीन फिल्में
'खामोशी: द म्यूजिकल' वास्तव में संजय लीला भंसाली की असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है, जो उनकी फिल्मों में चमक और भावनात्मक गहराई के साथ दर्शकों को लुभाने की उनकी क्षमता को दर्शाता है. 'खामोशी: द म्यूजिकल' से लेकर उनकी हालिया मास्टरपीस, डेब्यू वेब शो 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' तक, संजय लीला भंसाली ने एक फिल्म निर्माता के रूप में एक लंबा सफर तय किया है. भंसाली की बेहतरीन फिल्मों में 'देवदास', 'गुजारिश', 'ब्लैक','गोलियों की रासलीला- रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' और 'हम दिल दे चुके सनम' शामिल हैं.