Rishi Kapoor Biography: ऋषि कपूर अपने दौर के मशहूर अभिनेता रहे और उन्हें सिनेमा से कितना लगाव था वो इसी से पता चलता है कि अपने आखिरी समय तक वो काम करते रहे. उनकी फिल्म शर्माजी नमकीन उनके जाने के बाद रिलीज हुई. ऋषि कपूर का करियर ही नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है. ना जाने कितने किस्से हैं ऋषि कपूर से जुड़े हुए. जिनका जिक्र उन्होंने अपनी आत्मकथा यानि अपनी किताब में किया है. ऐसा ही एक वाक्या तब हुआ था जब वो दुबई गए थे और वहां उनकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम से हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरपोर्ट पहुंचते ही आया था दाऊद का फोन
हुआ ये था कि जैसे ही किसी इवेंट के लिए ऋषि कपूर दुबई पहुंचे तो वहां एक अंजान शख्स ने उनके हाथ में फोन थमा दिया और कहा कि भाई बात करना चाहते हैं. तब ऋषि कपूर ने सोचा कि शायद किसी फैन का फोन है लिहाजा उन्होंने बात की और पता चला कि वो फोन अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद का था. तब उसने कहा कि “मैं तुमसे मिलना चाहता हूं चाय पर मुलाकात कर सकोगे”? उस वक्त दाउद का नाम खतरनाक गैंगस्टर के तौर पर लिया जाता था लेकिन फिर भी ऋषि ने उससे मिलने की इच्छा जाहिर कर दी. 


ऋषि कपूर की खूब की खातिरदारी
जब ऋषि कपूर ने होटल पहुंचकर उन्हें मिलने के लिए हां कहा तो दाऊद ने अभिनेता के लिए रॉल्स रॉयस भेजी थी. हालांकि उसे डर था कि कहीं उनके घर के रास्ते का पता किसी को ना चल जाए लिहाजा काफी देर तक ऋषि कपूर को दुबई की सड़कों पर ही घुमाया गया और जब हरी झंडी मिली उन्हें दाऊद के घर लेकर जाया गया. जहां उनकी जबरदस्त खातिरदारी हुई. इस मुलाकात में हुई बातों का जिक्र भी ऋषि कपूर ने किया. उन्होंने उस वक्त दाऊद को सरेंडर करने की सलाह भी दी थी लेकिन दाऊद ने ये कहकर इंकार कर दिया कि उसे अब इंसाफ नहीं मिलेगा. उसे वो लोग ही उसे मार डालेंगे जो उसके दुश्मन हैं.       


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं