Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो में इस बार सितारे आकर ऐसा खुलासा कर रहे हैं कि हर एपिसोड धमाकेदार हो रहा है. वहीं अब इस हफ्ते करण के शो पर बॉलीवुड की मशहूर भाभी ननद की जोड़ी नजर आएगी. ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट और करीना कपूर की है. इस शो का एक प्रोमो आया है जिसमें ननद-भाभी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच करण करीना से अमीषा पटेल को लेकर ऐसा सवाल पूछ लेते हैं कि एक्ट्रेस का मुंह बन जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं किसी की भाभी नहीं
करीना कपूर के कजिन ब्रदर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से आलिया भट्ट ने शादी की है. इस लिहाज से करीना आलिया की रिश्ते में भाभी लगी. इसी बात का जिक्र करण जौहर ने बातों ही बातों में करीना से किया. लेकिन करीना भाभी शब्द सुनते ही नाक मुंह सुकोड़ने लगती है. फिर करण से कहती हैं- 'मैं किसी की भाभी नहीं.'


 



 


अमीषा को लेकर किया ये सवाल
कई सालों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि करीना और अमीषा पटेल के बीच झगड़ा हुआ है. इस बात का जिक्र करण जौहर ने अपने शो में किया. करण ने करीना से सवाल पूछा- 'गदर 2 की सक्सेस पार्टी में क्यों शामिल नहीं हुई?' जवाब में करीना कहती हैं- 'मैं.' इसके बाद करण करीना और अमीषा पटेल के झगड़े का जिक्र करते हैं. करण कहते हैं- 'पहले तुम कहो ना प्यार है करने वाली थी. लेकिन फिर वो रोल अमीषा पटेल को मिल गया.' इसके बाद करीना दूसरी तरफ देखते हुए कहती हैं- 'जैसा कि आप देख सकते हैं...मैं करण को इग्नोर कर रही हूं.'


करीना को अमीषा ने किया था रिप्लेस
दरअसल, करीना और अमीषा के झगड़े की शुरुआत फिल्म 'कहो ना प्यारा है' से हुई थी. अमीषा ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा था कि राकेश रोशन ने शूटिंग शुरू होने से 3 दिन पहले करीना को 'कहो ना प्यार है' छोड़ने को कहा था. उनके बीच काफी डिफरेंसेस थे.