Koffee With Karan 8 Promo: `5 लोगों को डेट कर रहा हूं, मैं तो धोखेबाज हूं...` `कॉफी विद करण 8` के आखिरी एपिसोड में ओरी ने किए बड़े खुलासे
Koffee With Karan 8 Promo Orry: `कॉफी विद करण 8` का अब अंत होने जा रहा है. करण जौहर के शो के इस सीजन के आखिरी एपिसोड का प्रोमो आ चुका है, जिसमें ओरी नजर आने वाले हैं. पहली बार ओरी ने अपने रिलेशनशिप और अफेयर के बारे में खुलासा किया है. आइए दिखाते हैं वीडियो.
करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' का अब अंत होने जा रहा है. मेकर्स ने इस सीजन के आखिरी एपिसोड के प्रोमो को शेयर किया है जहां सबके चहेते और बॉलीवुड के BFF ओरी नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि इस बार आपको ओरी की गर्लफ्रेंड, रिलेशनशिप और पर्सनल लाइफ की बड़ी डिटेल देखने और सुनने को मिलेगी. आइए दिखाते हैं 'कॉफी विद करण 8' का लेटेस्ट प्रोमो.
ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रमणि हैं. जो अक्सर स्टारकिड्स के साथ पार्टी करते नजर आते हैं. इसलिए लोग उन्हें बॉलीवुड का बीएफएफ भी कहते हैं. अब तक वह बिग बॉस जैसे शो में नजर आ चुके हैं तो पपाराजी के भी फेवरेट हैं. अब वह Koffee With Karan 8 में नजर आने वाले हैं.
धोखेबाज हैं ओरी
करण जौहर के शो में ओरी आए. जहां उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़े खुलासे किए. उन्होंने खुद को चीटर यानी धोखेबाज भी कहा. जिसे सुनकर तो करण जौहर भी हैरान रह गए. ओरी ने उनपर बनाए जाने वाली मीम्स पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा , 'आप मेरे ऊपर मीम्स बनाइए, मैं पैसे बनाऊंगा.' ओरी ने बताया कि उन्हें इन बातों से कतई कोई फर्क नहीं पड़ता है.
क्या ओरी सिंगल हैं?
जब करण जौहर ने ओरी से ये सवाल पूछा तो वह जवाब देते हैं, ' मेरे 5 पार्टनर हैं.' करण दोबारा रिपीट करते हैं, 'क्या तुम पांच लोगों को डेट कर रहे हो?' तो इश पर ओरी कहते हैं कि हां वह पांच लोगों को डेट कर रहे हैं. वह चिटर हैं. धोखेबाज हैं. तब करण ने कहा कि पहले आप लिवर थे और अब चिटर हो गए हैं.
आखिरी एपिसोड में और कौन कौन आएगा
प्रोमो में कुशा कापिला, तनम्य भट्ट और सुमुखी सुरेश भी नजर आ रहे हैं. जो शो में करण जौहर से ही सवाल जवाब करते नजर आने वाले हैं. मालूम हो, Koffee With Karan 8 में इस बार जान्हवी कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी, काजोल, सैफ अली खान-शर्मिला टैगोर से लेकर आलिया भट्ट और करीना जैसे सितारे नजर आए थे.