Ranveer and Deepika: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण की आठवें सीजन (Koffee With Karan 8) में वापसी के साथ एक बार फिर बॉलीवुड की गॉसिप्स का बाजार गर्म होगा. अब यह साफ हो गया है कि शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) साथ नजर आएंगे. इस एपिसोड की एक झलक आज करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया में शेयर की और उससे पता चलता है कि रणवीर और दीपिका के कई राज इस बार खुलने वाले हैं. रणवीर ने यहां स्वीकार किया है कि उन्होंने 2015 में ही दीपिका को प्रपोज कर दिया था. रणवीर ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह दीपिका के प्रोपेज करने के पीछे उनका क्या इरादा था. उन्होंने अपने इरादे जाहिर किए कि ‘इसके पहले कि कोई और आ जाए, मैं जाकर चप्पल रख देता हूं.’ इस पर दीपिका ने मजाक को आगे बढ़ाते हुए कहाः एडवांस बुकिंग.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड रॉयल्टी
कॉफी विद करण के आठवें सीजन का प्रीमियर 26 अक्टूबर (26 October) को डिज्नी हॉटस्टार पर हो रहा है. जिसमें सबसे पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कॉफी काउच नजर आएंगे. रणवीर और दीपिका के इस एपिसोड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. तीनों सितारे शो में ब्लैक ड्रेस में हैं और यहां करण जौहर, दीपिका और रणवीर का परिचय -बॉलीवुड रॉयल्टी- के रूप में करा रहे हैं. वीडियो में रैपिड-फायर राउंड में करण जौहर ने दीपिका से पूछा कि क्या वह कभी उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी वाले रॉकी रंधावा को डेट करेंगीॽ इस पर दीपिका ने कहा कि मैंने रॉकी रंधावा से ही शादी की है.



छह साल डेटिंग
इसके अलावा एक रोचक सवाल के जवाब में दीपिका ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अपनी केमिस्ट्री को सबसे बेस्ट बताती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऋतिक के साथ मेरी गजब की केमिस्ट्री है, जिसे हर कोई देखने वाला है. उल्लेखनीय है कि दोनों आने वाले महीनों में फिल्म फाइटर (Film Fighter) में साथ नजर आएंगे. इस पर रणवीर ने कि मैं यह फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. इस बीच अपुष्ट सूत्रों के हवाले से ऐसी भी खबरें हैं कि रणवीर और दीपिका पहली बार करण जौहर के शो में अपनी शादी का वीडियो की कुछ झलकियां दिखाएंगे. रणवीर-दीपिका ने छह साल तक डेटिंग के बाद 2018 में इटली के लेक कोमो में परिजनों और खास दोस्तों की मौजूदगी में विवाह किया था.