'वो तो पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे...' महात्मा गांधी को लेकर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उगला जहर, विवादित बयान ने मचाया तहलका
Advertisement
trendingNow12570234

'वो तो पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे...' महात्मा गांधी को लेकर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उगला जहर, विवादित बयान ने मचाया तहलका

Abhijeet Bhattacharya ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. इन्होंने ना केवल उन्हें पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कहा बल्कि सलमान खान और शाहरुख खान पर भी खूब बरसे. उनका ये बयान आग लगा रहा है.

 

अभिजीत भट्टाचार्य और महात्मा गांधी

Abhijeet Bhattacharya on Mahatma Gandhi: 66 साल के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने  महात्मा गांधी को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है जिसे पढ़ने के बाद आप आग बबूला हो जाएंगे. इन्होंने ना केवल महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताया बल्कि ये भी कहा कि म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन महात्मा गांधी से काफी बड़े थे. ये सब विवादित बाते फेमस सिंगर ने एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू में कहीं. जिसके बाद से उनका विवादित बयान मिनटों में वायरल हो गया.

आरडी बर्मन को बताया बड़ा
अभिजीत भट्टाचार्य ने ये सब बाते शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहीं. इन्होंने आरडी बर्मन से महात्मा गांधी की तुलना करते हुए कहा- 'म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन महात्मा गांधी से काफी बड़े थे. महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता थे. लेकिन आरडी बर्मन म्यूजिक के राष्ट्रपिता थे.' 

 

कनपटी की नसों को फाड़ देगी ये क्राइम थ्रिलर सीरीज, कहानी और सस्पेंस ऐसा...कहलाई सबसे खतरनाक, ना करें अकेले देखने की गलती

वो तो पाकिस्तान के थे
इसके साथ ही महात्मा गांधी पर विवादित बयान देते हुए अभिजीत ने कहा- 'महात्मा गांधी राष्ट्रपिता भारत के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए थे. भारत तो पहले से ही भारत था. पाकिस्तान को बनाया गया. ये गलती से महात्मा गांधी को यहां का राष्ट्रपिता बता दिया गया. जन्मदाता तो वो थे. पिता नो थे. दादा वो थे. नाना वो थे और सबकुछ तो वही थे.'

 

 

 

 

शाहरुख खान को लोग कहते थे हकला
इसी इंटरव्यू में अभिजीत ने शाहरुख और सलमान को लेकर भी खुलकर बात की. इन्होंने कहा कि 'शाहरुख को तो बॉलीवुड वाले खुद हकला कहते थे.' आज भी. इसके साथ ही सलमान खान पर भी सिंगर खूब बरसे. इन्होंने कहा कि 'सलमान खान का तो करियर दुआओं पर चल रहा है. वो अभी भी वहां पर नहीं आता, जहां मैं उसके बारे में चर्चा करूं. आप टॉपिक चेंज कर दीजिए.' इसके बाद शुभांकर ने कहा कि आपने तो उनके लिए बहुत गाने गाए हैं. इस पर अभिजीत ने कहा कि 'मुझे नहीं पता होता कि मैं किसके लिए गा रहा हूं. बस शाहरुख खान का होता था तो मैं तैयारी करके जाता था.'

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

Trending news