मुंबई: वर्ष 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' अगर आपने देखी होगी तो आपको कोमल चौटाला भी याद होगी। 18 साल की उम्र में चित्राशी ने कोमल चौटाला का किरदार निभाया था। इन 8 सालों में उनके लुक्स में काफी बदलाव आ गए हैं। अब वह 26 साल की होगी गई हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय चित्राशी, अक्सर अपनी फोटोज ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स से जुड़ी रहती हैं। उनके लुक्स को अगर आप देखे तो यह यकीन करना मुश्किल होगा कि यह वही कोमल है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फिल्म में चित्राशी रावत ने कोमल चौटाला का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में उनके बोले गए हरियाणवी संवाद काफी लोकप्रिय हुए थे। 'चक दे इंडिया' के बाद वे 'लक' (2009), 'ये दूरियां' (2011), तेरे नाल लव हो गया (2012) और 'ब्लैक होम' (2015) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।