एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज है `क्रिस्पी रिश्ते`, इस ओटीटी पर हो गई स्ट्रीम
ओटीटी पर हाल ही में एक नई फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में वो सब है जिसकी आपको तलाश है. फिल्म का नाम उसकी कहानी की तरह ही है- `क्रिस्पी रिश्ते`.
Krispy Rishtay Movie on OTT: कई फिल्में ऐसी होती हैं जिनके टाइटल काफी मजेदार होते हैं. ऐसी ही एक नई फिल्म 'क्रिस्पी रिश्ते'. जगत सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित, सागर श्रीवास्तव द्वारा निर्मित 'क्रिस्पी रिश्ते' कीप्रेस कॉन्फ्रेंस हाल ही में मुंबई में हुई. इस इवेंट में न केवल निर्माता और निर्देशक बल्कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिलजोत, मनमीत कौर और बृजेंद्र काला के साथ म्यूजिक कंपोजर और सिंगर भी मौजूद थीं.
केके का आखिरी गाना
'क्रिस्पी रिश्ते' की कहानी के अलावा अपने म्यूजिक के लिए काफी चर्चा में है. इसमें 15 गाने हैं जिसे बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स ने गाए हैं. इनमें से एक ट्रैक बेहत खास है क्योंकि इसमें दिवंगत केके की सुरीली आवाज शामिल है. ये गीत उनके आखरी कुछ गीतों में से एक है. फिल्म के संगीत को श्रेया घोषाल, मोहित चौहान, पापोन, साबरी ब्रदर्स, जुबिन नौटियाल, नक्काश अजीज, ऋचा शर्मा और अल्तमश फरीदी जैसे बेहतरीन सिंगर्स ने आवाज दी है.
जगत सिंह एक्टर से बनें डायरेक्टर
जगत सिंह, जो प्रकाश झा की 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' और 'जय गंगाजल' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं, जयपुर के रहने वाले हैं. इन्होंने 'क्रिस्पी रिश्ते' के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की है. इसके साथ ही फिल्म लिखी और एक्टिंग भी की. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जगत सिंह ने कहा- 'क्रिस्पी रिश्ते की शुरुआत एक शॉर्ट फिल्म के रूप में हुई थी. हालांकि, एक बार जब निर्माता सागर श्रीवास्तव बोर्ड पे आए, तो उन्होंने इसे एक फीचर फिल्म में बदलने का फैसला किया. रास्ते में कई चैलेंजेस मिले. ये फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है.'
सलमान खान को धमकी देने वाले बिश्नोई गैंग का यू टर्न, पहले भेजा मैसेज अब मांग रहा माफी; झारखंड से जुड़े हैं तार
'ये बात अब ईगो की नहीं रही...' सलमान खान काले हिरण मामले पर बोले भजन सम्राट अनूप जलोटा- बिश्नोई समाज मंदिर जाकर मांगो माफी
बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले प्रोड्यूसर सागर श्रीवास्तव की ये पहली फिल्म है. और अपनी पहली पिक्चर की रिलीज पर इमोशनल हुए और पूरी टीम को एप्रीशिएट किया. इस मूवी में 15 गाने हैं, लेकिन उनमें से कोई भी लिप-सिंक नहीं किया गया है. इसके बजाय, सभी गाने फिल्म को आगे बढ़ाने का काम करते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक