Krushna Abhishek का Govinda से सुलझा पंगा! कॉमेडियन ने सरेआम कहा- `मामा रुठ जाए तो फट से पटाने का...`
Krushna Abhishek and Govinda: कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो के मंच पर मामा गोविंदा से पंगा सुलझने का हिंट दे डाला है. गोविंदा ने कॉमेडी शो के मंच पर कहा कि मामा रुठ जाए तो फट से पटाने का...!
The Kapil Sharma Show Latest Episode: द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर से कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपने मामा गोविंदा (Govinda) का नाम लिया और अपने पंगे की बात को सरेआम फिर से उठा दिया. जी हां...द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में परिजाद कोलह, रेणुका शहाणे, ऋचा अनिरुद्ध, दीप्ति भटनागर और मिनी माथुर के सामने जब कृष्णा अभिषेक, 'सपना' के किरदार में एंट्री लेते हैं. तब रेणुका कृष्णा की टांग खिंचाई करते हुए कहते हैं- आप इतनी पतली कैसे हो गईं?
गोविंदा को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात!
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्ट एपिसोड में रेणुका के सवाल पर सपना यानी कृष्णा कहते हैं- गैप हो गया था ना 6 महीने का. इसपर कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'जब तुझे पता है दूसरे चैनल वाले पैसे नहीं देते तो क्यों वहां गई थी?' फिर कृष्णा अभिषेक रेणुका से कहते हैं- मैम मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपकी सारी फिल्में देखी हैं. आपने अभी एक फिल्म की है, ' श्री श्री गोविंदा मेरा नाम'. कृष्णा की बात को कपिल सही करते कहते हैं, वो 'गोविंदा मेरा नाम है' फिर कृष्णा कहते हैं- मैं नाम सीधा नहीं ले सकता हूं, वह मेरे मामा हैं. फिर कृष्णा आगे कहते हैं- 'पजामा गिर जाए तो झुक के उठाने का और मामा रुठ जाए तो फट से पटाने का.'
कृष्णा ने कर दी कपिल शर्मा की खिंचाई?
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek Tv Shows) फिर परिजाद से उनके और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बॉन्ड के बारे में पूछते हैं. फिर कहते हैं- जब वह होस्ट कर रही थीं, तब तुम कॉमेडी कर रहे थे. जब वह गेस्ट आई हैं तब तुम होस्ट कर रहे हो. कपिल, तुम अभी तक कॉमेडी कर रहे हो. तुमने सबक नहीं सीखा? जब गेस्ट बन जाओ या होस्ट, तुम्हें सिर्फ कॉमेडी ही करनी है. कृष्णा फिर मिनी माथुर से कहते हैं- 'मैं भी होस्ट बनना चाहता था.' जिसपर कपिल शर्मा कहते हैं- 'तो फिर क्या हुआ?' जिसके जवाब में कृष्णा कहते हैं- 'फिर एक दोस्त आया मार्केट में, उसने मेरा सपना तोड़के मुझे ही सपना बना डाला.'