Krushna Abhishek अब सालों पुराना झगड़ा Govinda से करना चाहते हैं खत्म! बोले- `जहां पर प्यार होता है...`
Krushna Abhishek Controversy: कृष्णा अभिषेक ने हाल ही के इंटरव्यू में मामा गोविंदा को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में टैग करने को लेकर बात की है. कृष्णा का कहना है कि अब वह सालों से चले आ रहे इस झगड़े को खत्म करना चाहते हैं.
Krushna Abhishek Govinda Fight: टेलिविजन इंडस्ट्री में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) एक बहुत बड़ा नाम हैं, एक्टर के साथ-साथ वह देश के बड़े कॉमेडियन्स में भी शुमार हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ गोविंदा अपने मामा यानी सुपरस्टार गोविंदा संग झगड़े को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं. इसी कड़ी में कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां कृष्णा ने बताया कि वह सात सालों से चली आ रही मामा गोविंदा (Govinda) संग लड़ाई को अब खत्म करना चाहते हैं...!
मामा गोविंदा को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात!
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek Instagram) ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की है. जहां कृष्णा ने बिना गोविंदा को इंस्टाग्राम पोस्ट में टैग करने की बात पर कहा- 'भले ही वो रिस्पॉन्स दें या ना दें, मैं उन्हें टैग करना चाहता था. भगवान करे झगड़ा खत्म हो जाए. समय बीतता जा रहा है, और मैं चाहता हूं कि अब सब सही हो जाए. मैं उनसे प्यार करता हूं, मेरे जितनी फैमिली में उनकी कोई रिस्पेक्ट नहीं करता होगा.' कृष्णा ने फिर कहा- 'जहां प्यार होता है, वहीं पर झगड़ा होता है. बहुत हो गया, अब हमें इसे खत्म करना होगा. मुझे मेरी मामी (Sunita Ahuja) से भी प्यार है. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. वह मेरे लिए मेरी मां की तरह हैं...'
हम आमने-सामने आएंगे तो चीजें बदल जाएंगी!
कृष्णा अभिषेक ने साथ ही कहा कि 'वह दुबई में ची ची मामा से मिलने वाले थे लेकिन मिल नहीं सके क्योंकि वह बहुत बिजी थे.' कृष्णा का कहना है 'लेकिन वह जब भी आमने-सामने मिलेंगे तो उनका झगड़ा तुरंत सही हो जाएगा. आखिरी बार जब मैं उनसे मिला था तो चार-पांच साल पहले दुबई में ही मिला था, काफी फिल्मी सीन नथा. मैंने उन्हें मॉल में देखा और फिर उनका नाम चिल्लाया. उन्होंने भी मुझे देखा और रिस्पांस में कहा कि अरे ये तो मेरा बेटा है, ये यहां क्या कर रहा है...!'