Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का कुछ वक्त पहले पहला लुक आया था जिसमें अरशद और अक्षय दोनों वकील के लिबास में खुद को ओरिजनल जॉली एलएलबी कहते दिखे थे. इस छोटी सी क्लिप ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया था. लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को लेकर नया अपटेड है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले साल अप्रैल में हो सकती है रिलीज
पिंकविला की रिपोर्ट् के मुताबिक 'जॉली एलएलबी 3 फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज हो सकती है. हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स इस फिल्म को अगले साल गर्मियों में यानी कि 2025 में लाना चाहते हैं. 10 अप्रैल को गुरुवार है. इसके पीछे भी मेकर्स की प्लानिंग है. दरअसल, 10 अप्रैल को महावीर जयंती है उसके बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती उसके बाद वीकेंड. ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म को वीकेंड से पहले वाले हॉलीडेज और वीकेंड दोनों का प्रॉफिट मिले.' 


 



बेटी फराह खान की इस बात से इतना नाराज हो गई थीं मेनका ईरानी, दिखा दिया था घर से बाहर का रास्ता!


मई में हुआ था फिल्म का ऐलान
अक्षय कुमार ने 'जॉली एलएलबी 3' फिल्म का ऐलान इसी साल मई में एक वीडियो शेयर करके किया था. वीडियो की शुरुआत में अरशद वारसी लोगों को जगदीश त्यागी यानी कि नकली जॉली एलएलबी से बचने की सलाह देते दिखे. वहीं खुद को ओरिजनल जॉली की तरह प्रिजेंट करते नजर आए. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था. जिसमें अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला लीड रोल में थे. जिसके बाद दूसरे पार्ट में अक्षय ने अरशद को रिप्लेस किया और उनके साथ हुमा कुरैशी दिखीं. जबकि तीसरे पार्ट में अक्षय और अरशद दोनों हैं.