नई दिल्ली : जी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' में शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत अभि के फोन पर बात करने से हुई, जहां तनु उसे बात करते हुए सुनती है. यह देख अभि तनु को बुलाता है और उसे परिवार वालों का ख्‍याल न रखने के लिए डाटता है. तनु अभि से माफी मांगती है और उससे एक ओर चांस मांगती है. कियारा अभि से बात करती है और कहती है कि उसकी मां बहुत गुस्से में है क्योंकि वह कियारा को घर छोड़ने नहीं आया. तभी प्रज्ञा कियारा के कमरे में आती है और जबरदस्ती अभि से बात करने के लिए कहती है. कियारा प्रज्ञा को अच्छे से बात करने को कहती है. प्रज्ञा यह जाने बिना के वह अभि है उससे बात करती है. प्रज्ञा अभि को कियारा की मदद करने के लिए थैंक्स कहती है, पर अभि वह सुन नहीं पाता. प्रज्ञा कियारा से अपने सुपरमैन को घर बुलाने के लिए कहती है, पर कियारा कहती है कि अभि को उनके घर आने में डर लगता है. फिर अभि कियारा के बारे में सोचने लगता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलिया और तनु यह बात करते हैं कि कैसे अभि ने तनु को कियारा की वजह से डाटा था. तनु कहती है कि दिशा ने शायद उसके बारे में अभि का ब्रेनवॉश कर दिया है. आलिया तनु को घरवालो का ख्‍याल रखने के लिए कहती है जिससे वह अभि की नजरों में अच्छी बनी रहे.


दादी रोबिन को दिशा और पूरब का पसंदीदा खाना बनाने को कहती हैं क्योंकि आज उनकी शादी की एनीवर्सरी है. तनु यह सुनकर खुश होती है और दादी के पास आकर उन्हें गले लगाती है. वह उन्हें दिशा और पूरब की एनीवर्सरी याद दिलाने के लिए थैंक्‍यू बोलती है और गले लगाती है. दादी यह देखकर बिल्कुल चौंक जाती हैं. तनु, पूरब और दिशा का दरवाजा खटखटाती है और अंदर जाकर उन्हें उनकी शादी की एनीवर्सरी के लिए विश करती है. तनु दिशा से शोपिंग पर जाने के लिए पुछती है जिसे देखकर दिशा और पूरब चौंक जाते है. अभि सुबह उठता है और प्रज्ञा को अपने पास पाता है. अभि प्रज्ञा से कहता है कि वह उसे पहले से ज्यादा प्यार करता है. वह प्रज्ञा को जाने से रोकता है लेकिन तभी उसका सपना टूट जाता है. 


यहां देखे 20 जुलाई का पूरा एपिसोड-



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें