Liger Box Office Day 2: दूसरे दिन ही धड़ाम हुई विजय देवरकोंडा की फिल्म, दो दिन की कमाई मिलाकर पहुंची सिर्फ इतने करोड़
Liger Box Office: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म `लाइगर` (Liger) के हिंदी वर्जन ने दो दिनों में अपनी कमाई से लोगों को निराश किया है. आपको बता दें कि ये फिल्म 25 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
Liger Box Office Day 2: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) को रिलीज के दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में औसत प्रतिक्रिया मिलीं. हिंदी भाषा में फिल्म ने दूसरे दिन 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जिसके बाद 'लाइगर' का दो दिन का कुल कलेक्शन 5.75 करोड़ रुपये हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाइगर' का हिंदी संस्करण गुरुवार देर रात बहुत कम सिनेमाघरों में रिलीज हुआ और पेड प्रीव्यू से 1.25 करोड़ का ही कलेक्शन हो पाया.
नहीं उतरी उम्मीदों पर खरी
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'लाइगर' के हिंदी संस्करण के दो दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया. उनके ट्वीट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने दो वर्जन ने दो दिनों में कुल 5.75 करोड़ का आंकड़ा ही पार किया. इसके अलावा ओपनिंग डे पर 'लाइगर' ने सभी भाषाओं में दुनिया भर में 33.12 करोड़ रुपये की कमाई की.
फिल्म से थी इससे कहीं ज्यादा उम्मीद
सुपरस्टार विजय देवरकोंडा 'लाइगर' में एक बॉक्सर का रोल निभा रहे हैं तो वहीं अनन्या उनकी प्रेमिका के रूप में दिखीं. राम्या फिल्म में विजयकी मां का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है. फिल्म की टीम ने पूरे भारत में 'लाइगर' को प्रमोट किया था. डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'लाइगर' को लोगों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. फिल्म में रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा मशहूर बॉक्सर माइक टायसन ने फिल्म में कैमियो भी किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर