LIVE: उद्धव ठाकरे पर कंगना का सीधा हमला, कहा-आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं. अभी वो फ्लाइट के अंदर ही हैं. बस थोड़ी ही में वह एयरपोर्ट के बाहर निकलने वाली हैं
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई पहुंच चुकी हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से निकालकर खार स्थित उनके घर पहुंचाया गया है. वहीं, एयरपोर्ट के बाहर जमकर हंगामा हो रहा है. एक तरफ कंगना के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ, उनके विरोध में भी प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं, कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएसमी ने उनके बांद्रा स्थित बंगले और आफिस में अवैध निर्माण को गिरा दिया. इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. कंगना ने कहा, 'कि मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) क्यों है.'
बॉम्बे हाई कोर्ट से कंगना रनौत को बड़ी राहत
बता दें, कंगना दोपहर करीब 12.30 बजे चंडीगढ़ से मुंबई के लिए निकली थीं. वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट से बुधवार को कंगना रनौत को बड़ी राहत देते हुए उनके ऑफिस के अवैध निर्माण ध्वस्त करने पर रोक लगाई. कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी. अभिनेत्री ने बीएमसी की कार्रवाई को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.
मुंबई मेयर के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा
मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर के खिलाफ बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव (Motion of no confidence) मूव करेगी. बीजेपी के सभी पार्षदो ने इसके लिए साइन किया है. आपको बताते चलें कि मेयर पेडनेकर के आदेश पर ही अभिनेत्री कंगना के आफिस में बुलडोजर से कार्रवाई की गई थी.
महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी की कार्रवाई पर बयान जारी करते हुए कहा, 'अपने खिलाफ बात करने वालों को हम रास्ते में रोककर मारेंगे और सरकार के समर्थन से-- ऐसा महारष्ट्र के इतिहास में कभी भी नहीं हुआ. सरकार की कार्रवाई के कारण महाराष्ट्र का देश में अपमान हो रहा है.'
BMC की कार्रवाई पर बोले शदर पवार
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कंगना रनौत के आफिस में अवैध निर्माण तोड़ने की बीएमसी (BMC) की कार्रवाई पर बयान जारी करते हुए कहा, 'उस बारे में मेरे पास पर्याप्त जानकारी नहीं है. लेकिन मुंबई में अवैध निर्माण कोई नई बात नहीं है. जिस हालात में कार्रवाई की गई है उसको लेकर लोगों के मन में संदेह हो गया है. वैसे अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी के अपने नियम-कायदे हैं और वो अपने हिसाब से कार्रवाई करते हैं.'
आज मेरा 'घर' टूटा है कल तेरा 'घमंड' टूटेगा
मुंबई पहुंचते ही कंगना ने उद्धव ठाकरे पर सीधा निशाना साधते हुए चुनौती दी है. ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कंगना ने कहा है, ' आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहियां है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता. और ऐसा करके तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी, लेकिन आज मैंने वो महसूस किया है. आज मैं देश को वचन देती हूं, कि मैं अयोध्या-कश्मीर पर एक फिल्म बनाऊंगी, और अपने देशवासियों को जगाऊंगी. क्योंकि मुझे पता था कि हमारे साथ धोखा तो होगा. लेकिन ये मेरे साथ हुआ है..इसके कुछ मतलब हैं..इसके कुद मायने हैं. ये क्रुरता है आतंक है जो मेरे साथ हुई है.'
कंगना रनौत का ट्वीट
मुंबई पहुंचने से पहले उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है. मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी न डरूंगी, न झुकूंगी. गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी. जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी...'
VIDEO