Paan Singh Tomar Budget and Collection: हिंदी सिनेमा में ऐसी की फिल्में हैं, जिनकी गिनती कम बजट में जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों में की जाती है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीता. इतना ही नहीं, इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) से भी नवाजा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित थी, जिसके एक डायलॉग ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और वो था "डकैत तो संसद में बैठे हैं, मैं तो बागी हूं". जी हां.. आप सभी समझे हम यहां इरफान खान की सुपरहिट फिल्म 'पान सिंह तोमर' (Paan Singh Tomar) के बारे में बात कर रहे हैं. फिल्म निर्देशक और एक्टर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। 



पान सिंह से असल जीवन पर आधारित थी फिल्म


इस फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान के असल जीवन पर आधारित थी, जो रेस के ट्रैक पर दौड़ते-दौड़ते कब अपने हाथों में बंदूक थाम कर डाकू बन जाता है. फिल्म में पान सिंह तोमर के जीवन की कहानी को इरफान खान ने अपने दमदार अभिनय के साथ पेश किया था, जिसको क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों की भी खूब सराहना मिली थी. फिल्म में इरफान खान के अलावा माही गिल (Mahie Gill), विपिन शर्मा (Vipin Sharma) और जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) जैसे कलाकार नजर आए थे. 


कम बजट में की जबरदस्त कमाई 


तिग्मांशु धूलिया की हिट फिल्म का बजट महज 8 करोड़ बताया जाता है, लेकिन इन फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर 2010 में ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ की कमाई की थी. इसके साथ ही फिल्म ने इस फिल्म को साल 2013 में बेस्ट फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया था. 



क्या थी फिल्म की कहानी?


यह फिल्म एक भारतीय राष्ट्रीय खेल के स्वर्ण पदक विजेता पान सिंह तोमर के जीवन की सच्ची कहानी पर आधारित थी. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक नौजवान पहले फौज में भर्ती होता है, लेकिन उसको खेलों में भाग लेने की सलाह दी जाती है और जब वो खेलों में भाग लेता है, लेकिन उसके जीवन में किस तरह के बदलाव आते हैं और वो कैसी बागी बन जाता है और बंदूक उठा लेता है.