Mithun Chakraborty Health Update: मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में सीने में दर्द और दाहिने ऊपरी और निचले अंगों में कमजोरी का अनुभव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अनुभवी अभिनेता को मस्तिष्क के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर (स्ट्रोक) का पता चला था, लेकिन शुक्र है कि इलाज के बाद उन्हें बेहतर महसूस हुआ और उन्हें छुट्टी दे दी गई. अच्छी खबर यह है कि मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत ठीक हो रही है और वह काम पर वापस लौट आए हैं. फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने हाल ही में 'शास्त्री' के सेट पर उनसे मुलाकात की और एक वीडियो अपडेट साझा किया, जिसमें अभिनेता स्वस्थ दिख रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने 'शास्त्री' के सेट पर कोलकाता में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से दोस्ताना मुलाकात की. फिल्म निर्माता ने अनुभवी अभिनेता के साथ कुछ समय बिताया और बाद में फैन्स के साथ अपडेट साझा किया. मधुर भंडारकर ने इंस्टाग्राम पर मिथुन चक्रवर्ती के साथ वाला वीडियो शेयर किया और कहा, ''मैं 'शास्त्री' के सेट पर कोलकाता में हूं, और मैं केवल और केवल महान मिथुन चक्रवर्ती, मिथुन दा के साथ हूं."


मिथुन चक्रवर्ती ने की मधुर भंडारकर की तारीफ
इस वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती कहते हैं, ''मैं इस आदमी (मधुर) को उसकी छोटी उम्र से जानता हूं. वह वीडियो कैसेट बेचता था. मेरी पत्नी उसे फोन करती थी और कहती थी, 'मधुर मुझे यह कैसेट चाहिए,' और वह आ जाता था. अब देखिए, यह शख्स पांच बार का राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता है. ऐसा तभी होता है, जब आपका सपना सच हो जाता है. मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि आपके सपने सच होने चाहिए. मेहनत से सब कुछ होगा, लेकिन सपने सच होने चाहिए.''


मधुर भंडारकर ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
मधुर भंडारकर ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं और एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी दिया. मधुर भंडारकर ने लिखा, ''मैं कोलकाता में मिथुन चक्रवर्ती से मिला. उन्हें सेट पर देखकर काफी खुश हूं, उनका स्वास्थ्य अच्छा है. मिथुनदा के साथ मेरा रिश्ता मेरी किशोरावस्था से है, जब मैं वीडियो कैसेट वितरित करता था. वह सदैव साहस और प्रेरणा के स्रोत रहे हैं.''



फैन्स से की डाइट कंट्रोल करने की अपील
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति गैर-जिम्मेदार होने के लिए दंडित किया गया था. मिथुन ने अपने फैन्स से अनुरोध करते हुए कहा, ''मैं राक्षस की तरह खाता हूं. इसलिए मुझे सजा मिली. मेरी सभी को सलाह है कि अपनी डाइट पर कंट्रोल रखें. ब्लड शुगर से पीड़ित लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि मिठाई खाने से उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अपना आहार मैनेज करें.''


पद्मभूषण से सम्मानित
पिछले महीने मिथुन चक्रवर्ती को प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सम्मान स्वीकार करते हुए अनुभवी अभिनेता ने एक वीडियो संदेश में गहरा आभार व्यक्त किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें जो अत्यधिक खुशी और आनंद महसूस होता है, उसे शब्दों में पर्याप्त रूप से बयां नहीं किया जा सकता है.