Hum Apke Hain Kaun: 1995 में रिलीज हम आपके हैं कौन हिंदी सिनेमा की लाजवाब फिल्मों में से एक थी. आज भी इस फिल्म का नाम याद आते ही माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की अदाएं और सलमान खान (Salman Khan) की चुलबुला अंदाज हर किसी को याद आ जाता है. बॉलीवुड के बेहतरीन सितारों से सजी ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. उस वक्त फिल्म का डंका ऐसा बजा कि आज सालों बाद जब बॉलीवुड को परिभाषित करना हो तो इस फिल्म का जिक्र जरूर होता है. इस फैमिली ड्रामे ने दिल को छूआ तो गाने जहर में उतर गए. वहीं फिल्म में एक सीन ऐसा भी रहा जिसने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब रीमा लागू नहीं रोक पाई थीं अपने आंसू
इस फिल्म में एक सीन था जो रेणुका शहाणे के सीढ़ी से गिरने के बाद अस्पताल में फिल्माया जाना था. जिसमें रीमा लागू को रेणुका की मौत की खबर सुनते ही रोना था. रीमा ने वैसा ही किया और शॉट ओके भी हो गया लेकिन कट होने के बाद भी रीमा लागू की आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. हर कोई उन्हें समझा रहा था लेकिन रीमा सिर्फ रोए जा रही थीं. आखिरकार रेणुका शहाणे ने खुद आकर उन्हें समझाया कि वो जिंदा हैं और पूरी तरह ठीक भी हैं. तब जाकर रीमा लागू शांत हुई थीं. 



90 के दशक की सुपरहिट फिल्म थी हम आपके हैं कौन
माधुरी और सलमान की फिल्म हम आपके हैं कौन 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 135 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं फिल्म की लागत थी कुल साढ़े 4 करोड़ रुपए, ऐसे में इस फिल्म ने कई गुना फायदा निर्माताओं को दिया था. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर