Madhuri Dixit Clarification: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को लेकर काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने 25 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म को ठुकरा दिया था. ये वही फिल्म है जिसकी शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप है. जी, हां आप बिल्कुल ठीक समझे, ये फिल्म 'हम साथ साथ हैं'. इस फिल्म को लेकर उड़ी कई अफवाहों पर माधुरी दीक्षित ने चुप्पी तोड़ दी है. इसके बाद उन्होंने जो भी कहा वो बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या माधुरी बनने वाली थी सलमान खान की भाभी?
काफी वक्त से ऐसी खबरें आती रही हैं कि माधुरी दीक्षित को 'हम साथ साथ हैं' (Hum Saath-Saath Hain) मूवी में सलमान खान (Salman Khan)की भाभी यानी कि तब्बू वाला रोल ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. अब इसी पर एक्ट्रेस ने सालों बाद चुप्पी तोड़ी है और बताया कि आखिर सच क्या है.


 



 'वो चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं...' अभिषेक-ऐश्वर्या तलाक की खबरों के बीच बहू की तारीफ कर रहीं जया बच्चन, पुराना VIDEO


 


मैंने नहीं किया ऐसा
माधुरी दीक्षित ने जूम को इंटरव्यू में इन सारी अफवाहों पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने हम साथ साथ हैं को ना नहीं कहा था. मेकर्स को ऐसा लगा था कि मैं सलमान खान की भाभी का रोल प्ले करूंगी तो थोड़ा अजीब लगेगा. जब वो फिल्म में पैर छुएंगे. मैं चीजों को डिसाइड नहीं करती. बस ऐसी खबरें मीडिया में थीं कि मैंन रोल को रिजेक्ट कर दिया.ये सूरज बड़जात्या थे जिन्हें मुझे बतौर भाभी कास्ट करना ऑड लग रहा था'. 



 



सलमान खान को आया गुस्सा, दिग्विजय-अविनाश को खूब लताड़ा; पढ़ाया कभी न भूलने वाला ये पाठ


माधुरी- सलमान कर चुके रोमांस
सूरड बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने एक साथ रोमांस किया था. ये फिल्म 1991 में आई थी और इसने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था. इसके बाद .ये दोनों 'हम तुम्हारे है सनम' और 'दिल तेरा आशिक' में साथ आए.


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.