Vinod Khanna Madhuri Dixit Kissing Scene: बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से फेमस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 80 और 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस थीं. माधुरी ने यूं तो अपने दौर में कई फिल्मों में काम किया था किया था लेकिन उनकी सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक थी साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘दयावान’, जिसमें माधुरी के साथ विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में माधुरी और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के ऊपर एक हॉट किसिंग सीन फिल्माया गया था जिसकी उस समय खूब चर्चा हुई थी. हालांकि, इस किसिंग सीन को देने के बाद माधुरी को बहुत अफसोस भी हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसिंग सीन देने पर क्या बोलीं थीं माधुरी 


असल में 80 के दशक में किसिंग सीन देना बड़ी बात हुआ करती थी. उस दौर में शायद ही कोई ए ग्रेड एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर ऐसा एडवेंचर करने के बारे में सोचती थी. इस बीच जब लोगों के दिलों की धड़कन माधुरी दीक्षित ने 20 साल बड़े विनोद खन्ना के साथ फिल्म दयावान में किसिंग सीन दिया तो तहलका मच गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीन को देखकर कई लोगों ने माधुरी की आलोचना भी की वहीं, खुद माधुरी ने जब फिल्म देखी तो उन्हें समझ आया कि वाकई में इस सीन की फिल्म में कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि ये फिल्म में कोई वैल्यू एड भी नहीं कर रहा था. 


फिर क्यों दिया माधुरी ने किसिंग सीन? 


माधुरी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मैं एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं, इस वजह से मुझे तब इस बात की जानकारी नहीं थी कि इंडस्ट्री कैसे चलती है, मैं ये भी नहीं जानती थी कि आप किसिंग सीन के लिए ना कह सकते हैं. शायद यही वजह रही कि मैने फिल्म दयावान में किसिंग सीन देने से मना नहीं किया था’. आपको बता दें कि फिल्म दयावान की रिलीज के बाद माधुरी को इस किसिंग सीन को लेकर बहुत अफसोस हुआ था. यही वजह रही कि एक्ट्रेस ने इसके बाद बड़े पर्दे पर किसिंग सीन देने से हमेशा के लिए तौबा कर ली थी.