Sushant Singh Rajput: धीरे-धीर पुरानी, रिलीज हो चुकी फिल्मों को नए सिरे से सिनेमाघरों में रिलीज का का ट्रेंड लौट रहा है. वजह यह कि थियेएटर खाली पड़े हैं. मल्टीप्लेक्सों में स्क्रीन तो हैं, लेकिन उनमें लगाने के लिए ढंग की फिल्में नहीं हैं. साफ है कि बॉलीवुड अच्छी फिल्में (Bollywood Films) नहीं बना पा रहा और दर्शक को अच्छा कंटेंट चाहिए. यही वजह है कि हिंदी के बीते दशक की चर्चित फिल्म, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एम.एस.धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni: The Untold Story) अगले महीने सिनेमाघरों में वापसी की तैयारी कर रही है. फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अभिनय को काफी सराहना मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंगे विशेष शो
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने में सफल रही थी. अब सुशांत और धोनी के फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि धोनी के 42वें जन्मदिन (Dhoni Birthday) के अवसर पर, फिल्म को सात जुलाई पर थिएटरों में लाया जा रहा है. फिलहाल तेलुगु संस्करण का की बात फाइनल हो चुकी है और इसके तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सिनेमाघरों में विशेष शो किए जाएंगे. यह फिल्म धोनी के बचपन से लेकर 2011 विश्व कप में भारत की जीत तक की यात्रा को दिखाती है. कल ही भारत में होने वाले अगले विश्व कप के वेन्यू घोषित हुए हैं और फैन्स के मन में 201 की विश्व कप जीत की यादें ताजा हो गई हैं. निर्माताओं को उम्मीद है कि धोनी के जन्मदिन पर उनकी बायोपिक (Biopoc) देखने के लिए एक बार फिर लोग सिनेमाघरों में आएंगे.


मल्टीप्लेक्सों से बात
2011 की विश्वकप जीत ने धोनी को भारतीय क्रिकेट के महानतम कप्तान के रूप में स्थापित किया. धोनी की बायोपिक में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अनुपम खेर, कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, भूमिका चावला, क्रांति प्रकाश झा और आलोक पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी. यह 2016 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सूत्रों का कहना है कि धोनी के जन्मदिन पर फिल्म को हिंदी और तमिल में रिलीज करने के लिए निर्माता कुछ मल्टीप्लेक्स (Indian Multiplex) चेनों से बातचीत कर रहे हैं. उल्लेखीय है बीती मई में भी इन तीन भाषाओं में यह फिल्म चुनिंदा मल्टीप्लेक्सों में रिलीज की गई थी.