नई दिल्ली: टीवी का सबसे बड़ा और पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 लेकर जल्द ही हाजिर होने जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से इस शो को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. सलमान के प्रोमो सूट के बाद अब इस शो के कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे हैं. इस बार जोड़ी थीम लेकर आ रहे शो में असमिया एक्ट्रेस माहिका शर्मा अपने पार्टनर डैनी डी के साथ एंट्री लेने जा रही हैं. बॉलीवुड लाइफ में छपी एक खबर के मुताबिक ये कपल इस साल सबसे ज्यादा फीस लेने वाली जोड़ी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटिश एडल्ट स्टार डैनी डी अपनी पार्टनर  माहिका शर्मा के साथ शो में आने के लिए पर वीक लगभग 95 लाख रुपये ले रहे हैं. शादीशुदा डैनी डल्ट स्टार फिलहाल माहिका को डेट कर रहे हैं. डैनी की प्रॉपर्टी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो खुद का एक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं और उनके पास 7 हेलीकॉप्टर हैं. 


Bigg Boss 12: रिलीज हुआ शो का पहला प्रोमो, सलमान खान बने जोड़ियों के टीचर 



मेकर्स ने शो का पहला प्रोमो 'बिग बॉस' के फैंस के लिए रिलीज कर दिया गया है. इस प्रोमो में सलमान खान कंटेस्टेंट्स के टीचर बने हुए दिखाई दे रहे हैं. जो सभी कंटेस्टेंट की हाजरी ले रहे हैं. 



बता दें कि बिग बॉस के सीजन 12 इस बार जोड़ी थीम लेकर आ रहा है. नए सीजन में 21 कंटेस्टेंट होंगे इनमें 3 सेलेब और 3 कॉमनर जोड़ियां होंगी. इनका हिसाब लगाएं तो ये कुल मिलाकर 12 हुए. इनके अलावा बाकी बचे 9 में 3 सेलेब होंगे और 6 कॉमनर कंटेस्टेंट होंगे. शो सितंबर में ऑन एयर किया जाएगा.