40 साल की लेडी ने मलयालम एक्टर निविन पॉली पर लगाया रेप का आरोप, एक्टर बोले-कानूनी तरीके से निपटेंगे
हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यहां तकर कि कई एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज हुए हैं. वहीं अब एक और एक्ट्रेस ने मलयालम एक्टर पर रेप का आरोप लगाया है. इस एक्टर का नाम निविन पॉली (Nivin Pauly) है.
Nivin Pauly Booked For Rape: हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यहां तकर कि कई एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज हुए हैं. वहीं अब एक और लेडी ने मलयालम एक्टर पर रेप का आरोप लगाया है. इस एक्टर का नाम निविन पॉली (Nivin Pauly) है. इन रेप के आरोपों के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. इसके साथ ये भी कहा है कि वो इससे कानूनी तरीके से निपटेंगे.
एक साल पहले दुबई में घटना का लगाया आरोप
जिस महिला ने एक्टर पर आरोप लगाया है वो 40 साल की है. पीड़ित महिला के अनुसार उसके साथ ये घटना दुबई में एक साल पहले हुई थी. पीड़िता का ये आरोप आग की तरह फैल रहा है. जिसके बाद निविन पॉली ने भी चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई दी है.
निविन पॉली ने आरोपों को किया खारिज
महिला के इन आरोपों के बाद निविन पॉली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में एक्टर ने इन सभी एलीगेशन से पल्ला झाड़ा है. एक्टर ने लिखा- 'मुझे एक झूठी न्यूज रिपोर्ट मिली है. जिसमें एक लड़की ने मुझ पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. ये पूरी तरह से झूठी खबर है. मैं इन आरोपों को झूठा और निराधार साबित करने करे लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं. जिम्मेदार लोगों की तरह सभी जरूरी कदम उठाऊंगा. आपकी चिंता के लिए शुक्रिया. बाकी मामले को कानूनी तौर पर निपटाएंगे.'
2017 में केरल सरकार ने बनाई थी कमेटी
दरअसल, हेमा कमेटी का गठन केरल सरकार ने साल 2017 में किया था. सालों बाद इस कमेटी की रिपोर्ट पहली बार 19 अगस्त, 2024 को पब्लिश हुई. जिसके बाद से मलयालम इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले बर्तावों को लेकर कई लोग कटघरे में हैं.