`मैं प्यार के लिए आखिर तक लड़ूंगी...` अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा का बयान
Malaika Arora ने अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों के बीच प्यार को लेकर दिल खोलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वो प्यार के लिए आखिर तक लड़ेंगी. इसके साथ ही ये भी कहा कि उन्हें पता है कि कहां लाइन खींचनी है.
Malaika Arora Post: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरों ने एक बार फिर से उस वक्त जोर पकड़ा जब से एक्ट्रेस अर्जुन के बर्थडे सेलिब्रेशन से गायब हैं. मिडनाइट सेलिब्रेशन में अर्जुन के सारी करीबी मौजूद थे लेकिन मल्ला नहीं दिखीं. इसके बाद मलाइका ने क्रिप्टिक पोस्ट किया. वहीं अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में प्यार को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे कि अब भी उम्मीद बाकी है.
आखिर तक प्यार के लिए लड़ूंगी
हैलो मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने प्यार और रिलेशनशिप को लेकर ऐसी बात कह दी कि उसे लोग अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से जोड़कर देख रहे हैं. मलाइका ने रिश्ते और प्यार को लेकर बोला- 'मैं दिल से बहुत रोमांटिक हूं. प्यार के लिए लड़ूंगी. मैं टिपिकल स्कॉर्पियो हूं... मैं आखिर तक प्यार के लिए लड़ूंगी. साथ ही काफी रियलइस्टिक हूं मुझे पता है कि कहां लाइन खींचनी हैं.'
ट्रोलिंग पर बोलीं- मैं खूब रोईं
मलाइका को अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर खूब ट्रोल किया गया. ऐसे में जब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग से कैसे डील करते हैं सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'पहले मुझे काफी इफेक्ट करती थीं. कई बार तो, रात में सो भी नहीं पाई. अगर मैं ये बोलूंगी कि ट्रोलिंग ने मुझे बिल्कुल भी इफेक्ट नहीं किया तो ये बिल्कुल गलत होगा. मैं भी इंसान हूं. इसकी वजह के कई बार रोई, ब्रेक डाउन हुआ. लेकिन हां, पब्लिकली कभी ऐसे नहीं किया.'
2018 से कर रही थी अर्जुन को डेट
मलाइका और अर्जुन कपूर साल 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. यहां तक कि साल 2019 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल भी किया. लेकिन बीते कुछ वक्त से दोनों ना तो एक साथ कहीं स्पॉट हुए और ना ही मलाइका ने अर्जुन को लेकर कोई पोस्ट किया. जिसके बाद से दोनों के ब्रेकअप की खबरें लगातार आ रही हैं.