नई दिल्ली: रविवार का दिन मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के फैंस के लिए खुशी भरा रहा. एक्ट्रेस आज के दिन बाहर निकलीं और अपनी मां के सात वॉक करती दिखीं. मंदिरा को इस तरह देखना लोगों को खूब भा रहा है.  


पब्लिक प्लेस पर दिखीं मंदिरा बेदी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को मुंबई में मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) वॉक करती देखी गईं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंदिरा को वापस नॉर्मल लाइफ में लौटते देख उनके फैंस काफी खुश हैं. पति राज कौशल (Mandira Bedi Husband) के निधन के बाद मंदिरा को पहली बार पब्लिक प्लेस पर देखा गया है. 


 



 


मां के साथ वॉक करते हुए आईं नजर


मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ब्लैक टैंक टॉप और ग्रे कलर के टाइट्स में मुंबई की सड़क पर वॉक करती दिखाई दीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साथ में उनकी (Mandira Bedi Mother) मां थीं. वे दोनों बातें करती-करती जा रही थीं. 


30 जून को हुई पति की मौत


मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) बीते दिनों कार्डिएक अरेस्ट के चलते गुजर चुके हैं. राज की उम्र 49 साल थी. मंदिरा और राज के दो बच्चे हैं. एक बेटा वीर और बेटी तारा जिसे उन्होंने बीते साल गोद लिया था. राज की डेथ के बाद मंदिरा ने उनके साथ अच्छे दिनों की तस्वीर पोस्ट की थी. इंडस्ट्री के लोग, राज और मंदिरा के दोस्त अचानक राज के निधन से सदमे में हैं. वे यकीन नहीं कर पा रहे कि राज उनके बीच नहीं हैं.

VIDEO-

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने पहना ऐसा अजीबोगरीब टॉप, ड्रेस को लेकर हो गईं ट्रोल 


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें