नई दिल्ली: साल 2020 में कोरोना के प्रकोप के कारण कठिन परिस्थितियों के बीच पूरी दुनिया को लॉकडाउन का सामना करना पड़ा था. इस दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए टीवी पर आए कई पॉपुलर शोज के री रन ने दर्शकों और प्रशंसकों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया. अब इसी को देखते हुए 'मन की आवाज : प्रतिज्ञा 2'  (Mann Ki Awaaz Pratigya 2) शो को लाया जा रहा है. अब एक बार फिर सज्जन सिंह का जलवा दिखेगा, वहीं प्रतिज्ञा सज्जन को मुंहतोड़ जवाब देंगी. 


फिर दिखेगा इलाहाबादी जलवा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नए सीजन में दर्शकों को इस शो के प्रमुख स्टार दोबारा देखने को मिलेंगे, जिसमें मुख्य कलाकार पूजा गौर और अरहान बहल के साथ अनुपम श्याम (Anupam Shyam) भी नजर आएंगे. अब एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन एक नए अंदाज में होगा. अनुपम श्याम अपनी दहाड़ के साथ-साथ अपने रोमांटिक अंदाज और लोकगीत से भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. बता दें, महिला दिवस के मौके पर शो का नया टीजर भी आया था, जिसमें प्रतिज्ञा का किरदार निभा रहीं पूजा गौर ने महिलाओं के पक्ष में बातें रखी हैं.



अनुपम श्याम ने कही ऐसी बात


'मन की आवाज-प्रतिज्ञा 2' (Mann Ki Awaaz Pratigya 2) के लौटने को लेकर उत्सुक एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam)  ने कई अहम बातें बताईं. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने घर पर दोबारा लौटते हुए बहुत अच्छा लग रहा है और इस शो के लिए काम करने का अपना एक अलग ही मजा है. मुझे खुशी है की क्रिएटिव प्रोड्यूसर पर्ल ग्रे ने मुझे एक बार फिर सज्जन सिंह बनने का मौका दिया. मुझे टीवी पर ये जो सज्जन सिंह की पहचान मिली है वह सिर्फ दर्शकों की वजह से है. मुझे 'प्रतिज्ञा' के फैन्स हमेशा यह पूछते थे कि इसका सीजन 2 कब आ रहा है और मैं यह कहते-कहते थक गया कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन दर्शकों के कयास ने उनकी यह इच्छा पूरी कर दी और 'मन की आवाज प्रतिज्ञा-2' के साथ लौट रहे हैं.'



दिखेगा नया अवतार


एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने शो में सज्जन सिंह के नए अंदाज के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस सीजन में सज्जन सिंह के नाती और पोते हो गए हैं तो वह थोड़ा सा कूल हो गए हैं पर तेवर आज भी उनके वही हैं. बच्चों में ज्यादा रमे रहते हैं और अपनी ठकुराइन से रोमांटिक होकर बात करते हैं. वह दर्शकों को इस बार एक रोमांटिक अंदाज में दिखाई देंगे, जो हमेशा अपनी ठकुराइन के लिए ठेठ गीत (लोक गीत) गाते दिखाई देंगे. इस बार भी सज्जन सिंह की दहाड़ वही होगी, पर एक नए अंदाज में. मुझे शुरू से लोक गीत बहुत पसंद रहे हैं, जिसे अब 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2'  (Mann Ki Awaaz Pratigya 2) नए सीजन के जरिए मुझे टीवी पर गुनगुनाने का मौका मिल रहा है.'


ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट ने नोरा फतेही के गाने पर हिलाई कमरिया, ट्रोल होने के बाद डिलीट किया पोस्ट  


VIDEO-


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें