प्यार की तलाश में एक जिंदा लाश.. Aahat के 9 साल बाद लौट रहा एक और ‘खौफनाक’ शो, टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Advertisement
trendingNow12570719

प्यार की तलाश में एक जिंदा लाश.. Aahat के 9 साल बाद लौट रहा एक और ‘खौफनाक’ शो, टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

New Horror Show: आप सभी ने कभी न कभी छोटे पर्दे का सबसे डरावना हॉरर शो 'आहट' तो जरूर देखा होगा, जिसको बंद हुए 9 साल हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद एक और नया खौफनाक शो टीवी पर जल्द वापसी करने वाला है, जिसका टीजर देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएगे.

New Horror Show Aami Daakini

New Horror Show Aami Daakini: 90 के दशक में टीवी पर एक बेहद डरावने शो 'आहट' की शुरुआत हुई थी, जिनसे दशकों तक दर्शकों को खूब डराया. यकीनन आपने भी ये शो जरूर देखा होगा. हालांकि, इसको बंद हुए 9 साल हो चुके हैं, लेकिन अब इसकी जहग जल्द ही एक नया ‘खौफनाक’ और ‘डरावना’ शो लेने वाला है, जिसका हाल ही में मेकर्स ने एक रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर जारी किया है, जिसको देखने के बाद हॉरर कंटेंट पसंद करने वाले दर्शक काफी ज्यादा एक्साटेड हो गए हैं. 

इस समय फिल्मों के सीक्वल और पुराने टीवी सीरियल्स के नए सीजन का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. उदाहरण के तौर पर, स्पाई थ्रिलर सी.आई.डी के दूसरे सीजन को ही देख लीजिए और फिल्मों में 'भूल भुलैया' को देख लीजिए, जिसका तीसरा सीक्वल इसी साल रिलीज हुआ. ऐसे में अब सोनी टीवी ने अपनी पुरानी पहचान को फिर से बनाने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है, जिसके बाद 'आहट' जैसे शानदार हॉरर थ्रिलर शो के बाद अब नए भूतिया सीरियल 'आमी डाकिनी' का एलान किया गया है. 

जल्द लौट रहा एक और ‘खौफनाक’ हॉरर शो

सोनी टीवी ने 21 दिसंबर को अपने नए हॉरर शो 'आमी डाकिनी' का आधिकारिक ऐलान किया था. इस शो का पहला टीजर शनिवार को मेकर्स ने जारी किया. टीजर की शुरुआत में साफ लिखा आता है कि सोनी टीवी, 'आहट' के बाद अब एक और डरावनी भूतिया सीरियल लेकर आ रहा है. इस शो में एक डाकिनी की खौफनाक कहानी दिखाई जाएगी. टीजर को सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इस टीजर को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप भी इस शो के आने का इंतजार करने लगेंगे. 

घर छोड़ने पर मजबूर हुए अल्लू अर्जुन के बच्चे, प्रदर्शनकारियों ने जमकर मचाई तोड़फोड़; गरमाता जा रहा विवाद

fallback

डर और खौफ से भरा होगा ये नया शो

सोनी टीवी के नए हॉरर शो 'आमि डाकिनी' की टैगलाइन बताती है कि ये एक ऐसी चुड़ैल की कहानी है, जो प्यार में जिंदा लाश बन गई है और किसी की तलाश में है. इस शो का टीजर इतना डरावना है कि इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हॉरर शोज के शौकीनों के लिए ये शो काफी रोमांचक हो सकता है. हालांकि, अभी ये नहीं बताया गया है कि ये कब टेलीकास्ट होगा. उम्मीद है कि ये शो नए साल के पहले महीने में लॉन्च होगा. बता दें, सोनी टीवी का पॉपुलर हॉरर शो 'आहट' की शुरुआत 1995 में हुई थी, जो 2015 ये बंद हो गया था. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news