Bhaiyya Ji Film: `भैया जी` में धमाकेदार अंदाज दिखाने वाले हैं मनोज बाजपेयी, पोस्टर देख डबल हुई फैंस की एक्साइटमेंट
Manoj Bajpayee Bhaiyya Ji Film News Poster: मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म `भैया जी` का नए पोस्टर आउट हो गया है. मूवी में अभिनेता का किरदार बहुत ही अनोखा होने वाला है. आइए जानते हैं `भैया जी` से जुड़े सारे अपडेट.
Manoj Bajpayee Bhaiyya Ji Film News Poster: बॉलीवुड के कुछ सितारों ने अपने काम से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी ऐसे ही सितारों में से एक हैं. जल्द ही अभिनेता फिल्म 'भैया जी' (Bhaiyya Ji) में नजर आने वाले हैं. कुछ देर पहले इस फिल्म में एक्टर के किरदार से पर्दा उठाया गया है. मनोज बाजपेयी ने खुद पोस्टर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है. आइए जानते हैं फिल्म 'भैया जी' दर्शकों के लिए क्या कुछ खास लेकर आने वाली है.
'भैया जी' में धमाकेदार अंदाज दिखेंगे मनोज बाजपेयी
'भैया जी' के हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर पर मनोज बाजपेयी के किरदार से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. धोती और कुर्ते के साथ गम्छा पहने वो देसी लुक में नजर आ रहे हैं. बता दें कि विनोद भोनुशाली और समीक्षा शैला ओसवाल इस मूवी को लेकर आ रहे हैं. अभिनेता ने कुछ देर पहले ही पोस्टर शेयर किया, जिसपर फैंस के कमाल के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
6 दिन बाद आएगा 'भैया जी' की टीजर
पोस्टर के साथ ही मनोज बाजपेयी ने मूवी के टीजर को लेकर भी बड़ा अपडेट दे दिया है. 6 दिन बाद यानी 20 मार्च को टीजर आउट हो रहा है. टीजर को 2 बजकर 42 मिनट पर रिलीज किया जाएगा.
किस दिन रिलीज हो रही है फिल्म
फिल्म 'भैया जी' बड़े पर्दे पर 24 मई के दिन रिलीज हो रही है. फैंस को फिल्म को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. बाकी इस फिल्म में अभिनेता कितने बखूबी से किरदार को निभाते दिखेंगे, वो तो समय ही बताएगा.