Manushi Chhillar: मानुषी छिल्लर ने अपने पिता डॉक्टर मित्रा बसु छिल्लर को लेकर कहा कि उन्‍होंने ही मुझे छोटी उम्र में डॉक्टर बनने के लिए इंस्पायर किया. एक्ट्रेस ने अपने फादर की ये पोस्ट शेयर की है. जिसमें वो सामंथा प्रभु से उनके पॉडकास्ट में बात कर रहे हैं. इस बातचीत की एक झलक शेयर करते हुए मानुषी ने अपने पिता के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है जो वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानुषी का नोट वायरल
इसमें लिखा था- 'डॉक्टर मित्रा बसु छिल्लर हमेशा मेरे लिए एक डॉक्टर से कहीं बढ़कर रहे हैं. अपने पिता को दिन-रात दूसरों को हेल्दी जीवन देने के लिए दिल से काम करते हुए देखना मुझे दिखाता है कि जुनून वास्तव में कैसा होता है. ये उनका समर्पण ही है जिसने मुझे छोटी उम्र में एक डॉक्टर बनने का सपना देखने के लिए इंस्पायर किया. उनका ये प्रयास मुझे हमेशा याद दिलाते हैं कि जब आप अपने उद्देश्य का पालन कर रहे हों, तो उम्र की कोई सीमा नहीं होती है.'


 



 


स्कूल की करीबी दोस्त हैं नीता अंबानी और रेखा, पहली बार तस्वीरों में कैद हुई एक साथ इतनी खूबसूरती, नहीं हटा पाएंगे नजर 


 


डॉक्टरों से भरे परिवार से आती हैं मानुषी
रोहतक से आने वाली मानुषी डॉक्टरों से भरे परिवार से आती हैं. उनके पिता मित्रा बसु छिल्लर डीआरडीओ में चिकित्सक और साइंटिस्ट हैं. वहीं उनकी मां नीलम छिल्लर नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज में न्यूरो केमिस्ट्री की विभागाध्यक्ष हैं. मानुषी ने फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता में अपने राज्य हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया और फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता और फिर 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली भारत की छठी प्रतियोगी बनीं.


 



'स्त्री 2' के रुद्रा भैया ने स्ट्रगल के दिनों में निकाली थी ऐसी ट्रिक, बिना अप्रोच के मिल जाता था रोल


ये है आने वाली फिल्म
2022 में 27 साल की एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के अपोजिट 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आई थीं. ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई. इसके बाद उन्हें विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और अक्षय, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमार और अलाया एफ के साथ साइंस फिक्शन एक्शन 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया. इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. इनकी अमकमिंग फिल्म 'तेहरान' है जिसमें वो जॉन अब्राहम संग नजर आएंगी. 


 


इनपुट- एजेंसी


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.