Manushi Chhillar: मिस वर्ल्ड 2017 और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने हाल ही में 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही मानुषी छिल्लर ने कहा है कि वह 2023 के आखिर में आई फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के परफॉर्मेंस को भी खूब पसंद करती हैं. मानुषी छिल्लर की तारीफ उस वक्त में आई है, जब संदीप रेड्डी की फिल्म को पिछले कुछ वक्त में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने जूम को दिए इंटरव्यू में संदीप रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) और उनकी फिल्म 'एनिमल' (Animal) की खूब तारीफ की. जब उनसे पूछा गया कि ऐसी अफवाहें थी कि उन्हें इस फिल्म में रोल ऑफर हुआ था, इस पर मानुषी छिल्लर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन काश पता होता.


Manushi Chhillar: 'इसमें खराबी...', 30 साल बड़े अक्षय कुमार संग ऑनस्क्रीन रोमांस पर मानुषी छिल्लर ने तोड़ी चुप्पी


कौन सा रोल निभाना चाहेंगी मानुषी छिल्लर?
जब मानुषी छिल्लर से पूछा गया कि अगर अफवाहें सच होतीं तो वह रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की भूमिकाओं में से कौन सा किरदार चुनतीं? इसका जवाब देते हुए मानुषी छिल्लर ने कहा, ''मैं संदीप रेड्डी वांगा से इंप्रेस हूं, आई लव हिम. दोनों ही रोल (रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी) बहुत दिलचस्प हैं, लेकिन मुझे रश्मिका मंदाना वाला किरदार पसंद हैं. क्योंकि इस पूरी दुनिया में जहां आदमी एक-दूसरे से लड़ रहे हैं, वह अपने उसूलों पर खड़ी रहती हैं.''


रश्मिका और तृप्ति दोनों का रोल था फिल्म में अहम
बता दें कि फिल्म में रश्मिका मंदाना ने 'भाभी 1' यानी गीतांजलि का किरदार निभाया था, जो रणबीर सिंह के किरदार रणविजय सिंह से शादी करती है. वहीं, फिल्म में तृप्ति डिमरी ने 'भाभी 2' यानी जोया का रोल किया था, जिसका अफेयर रणविजय सिंह के साथ होता है. 


क्या रणबीर कपूर की 'एनिमल' पर भड़के इमरान खान? बोले- 'वे इसे कूल...'


इसलिए रश्मिका का किरदार निभाना चाहती हैं मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर ने रश्मिका मंदाना के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ''उन्होंने सच में एक आदमी का सामना किया. उससे जवाब मांगा. उसने कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप कौन हैं, बाहर क्या कर रहे हैं और आप कितने खतरनाक हो सकते हैं? लेकिन आप मेरे पति हैं, और आप मेरे लिए जवाबदेह हैं. उनके किरदार में एक एंगल था. मुझे लगा कि यह बहुत अच्छा अवसर था और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया. तो यह एक ऐसी भूमिका है, जिसे मैं करना पसंद करूंगी.''



फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की
बता दें कि सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ''संदीप रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 550.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि ग्लोबल स्टर पर फिल्म की कमाई नेट 899.9 करोड़ रुपये थी. फिल्म ने 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.''