Bollywood Stories: इस फिल्म के सेट पर नशे में चूर हो गई थीं Meena Kumari, फिर नाचते-नाचते हुआ कुछ ऐसा...
Meena Kumari Movies: एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) ने फिल्म पाकीजा के सेट पर इतनी शराब पी ली थी कि वह नशे में चूर हो गई थीं. फिर गाने की शूटिंग करते समय मीना कुमारी बेहोश भी हो गई थीं.
Meena Kumari Alcohol Habit: 60-70 के दशक में दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) ने अपनी खूबसूरती और अदाकारी का जलवा दिखाकर लाखों फैन्स बनाए थे. मीना कुमारी भले ही अब हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से हमेशा याद किए जाएंगे. आज हम मीना कुमारी से जुड़े उस किस्से की बात करने जा रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने एक फिल्म के सेट पर इतनी शराब पी ली थी कि वह नशे में चूर हो गई थीं. जी हां...मीना कुमारी (Meena Kumari Movies) ने फिल्म पाकीजा के सेट पर खूब सारी शराब पी ली थी. फिर एक रोज गाने की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस बेहोश हो गई थीं...!
शराब के नशे में बेहोश हो गई थीं मीना कुमारी!
एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो मीना कुमारी (Meena Kumari Pakeezah) पाकीजा फिल्म के सेट पर नशे में इतना डूब गई थीं कि उन्हें कुछ होश नहीं थी. फिर एक रोज गाने की शूटिंग के बीच में ही एक्ट्रेस नशे के कारण बेहोश हो गईं. जब मीना कुमारी शराब के नशे में बेहोश थीं, तब फिल्ममेकर्स ने गाने की शूटिंग बॉडी डबल के साथ पूरी की थी. आइकॉनिक फिल्म पाकीजा (Pakeezah Film) के कई हिस्सों में मीना कुमारी की जगह शूटिंग उनके बॉडी डबल ने की है.
शराब की लत ने ली मीना कुमारी की जान!
एंटरटेनमेंट खबरों के अनुसार, मीना कुमारी (Meena Kumari Films) जितनी अपने करियर में सक्सेसफुल थीं, वह उतनी ही अंदर से टूटी हुई थीं. कहा जाता है कि मीना कुमारी उन एक्ट्रेसेस में शुमार थीं जो बिना ग्लिसरीन के आंसू बहा दिया करती थीं. पर्सनल लाइफ में परेशान होने के कारण मीना कुमारी को शराब पीने की लत लग गई थी. खबरों की मानें तो मीना कुमारी की शादीशुदा जिंदगी के साथ-साथ पिता से खराब रिश्ते एक्ट्रेस के नशे में डूबने का कारण बने. फिर शराब की लत ने ही मीना कुमारी की जान ले ली थी.