UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का सिलसिला जारी है. प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है। अब रात के समय शरीर कंपाने वाली ठंड होने लगी है. नए साल के पहले दिन लोगों को ठिठुरती ठंड का सामना करना पड़ा. नए साल के पहले दिन अगर आप भी परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये वेदर रिपोर्ट जरूर देख लें.
Trending Photos
UP Weather Update: नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ हुआ. उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का असर नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड झेल रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम ऐसे ही जारी रहने वाला है. कई इलाकों में तेज सर्द हवाएं भी चलने की संभावना है. ठंड के इस कहर के बीच अब यूपी में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. नए साल का पहला दिन यूपी वालों को ठंड और सिरहन का अहसास करा रहा है. इसके साथ ही कई इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा भी सुबह के समय छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी वालों को कुछ दिनों तक ठंड का कहर झेलना पड़ेगा.
आज 1 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 1 जनवरी को मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं पर शीत दिवस होने की संभावना जताई गई है. यहां आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. कोहरा छाए रहने की वजह से ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो नए साल पर ठंड और बढ़ने वाली है. जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिससे उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ेगी.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
2 दिसंबर को भी मौसम साफ रहने के साथ ही रात और सुबह के समय कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि, इस अवधि में शीत लहर का कोई अलर्ट नहीं जारी नहीं किया गया है. साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण यूपी में ठंड और ठिठुरन बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में अगले कुछ दिनों तक यूपी में मौसम बना रहेगा. अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में थोड़ा और गिरावट भी आ सकती है. बता दें कि बीते 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में करीब 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है.
अलीगढ़ में सबसे कम 13℃, मेरठ में 13.5℃ और हरदोई में 14 ℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया.राजधानी लखनऊ में 14.1℃ अधिकतम और 12℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
IMPACT BASED FORECAST 31.12.2024 pic.twitter.com/HaZrvDSE5V
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 31, 2024
यहां शीतलहर का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक 1 जनवरी 2025 को यूपी के शामली ,मुजफ्फरनगर, लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर,मेरठ, बिजनौर, मथुरा, हाथरस,कासगंज, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद,एटा, आगरा, कन्नौज, अलीगढ़,आगरा,अमरोहा, औरेया,इटावा, संभल, बरेली, बदायूं, रामपुर, हरदोई, झांसी, जालौन, लखीमपुर खीरी, लखनऊ,कानपुर देहात, कानपुर नगर, मुरादाबाद,रामपुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कुशीनगर, बांदा, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज,चंदौली, वाराणसी , जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, में दिन के समय शीतलहर का कहर दिखाई देगा.
यहां रहा सबसे कम तापमान
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार को यूपी के बुलंदशहर में सबसे ज्यादा ठंड रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अन्य कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में इसमे क्रमिक गिरावट होगी.
यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान