Mithun Chakraborty ने करियर में क्यों किया कई बी ग्रेड फिल्मों में काम, बेटे ने बताई चौंकाने वाली वजह
Mithun Chakraborty Career: बता दें कि मिथुन तब 30 दिनों में फिल्में निपटा लेते थे और अपने ऊटी होटल में प्रोड्यूसर्स को शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करते थे. मिमोह ने कहा, `पापा ने यह हमारे लिए किया.
Mithun Chakraborty Movies: मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) ने अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के फिल्म इंडस्ट्री में अपने बुरे दिनों के दौरान बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने के फैसले का बचाव किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में मिमोह ने कहा कि मिथुन ने परिवार के लिए यह सब किया क्योंकि उन्हें पैसे की जरूरत थी. यह पूछे जाने पर कि क्या मिथुन या मिमोह को कभी इस बात का मलाल है कि उन्हें दोयम दर्जे की फिल्मों में काम करना पड़ा.बता दें कि मिथुन तब 30 दिनों में फिल्में निपटा लेते थे और अपने ऊटी होटल में प्रोड्यूसर्स को शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करते थे.
मिमोह ने कहा, 'पापा ने यह हमारे लिए किया, बॉलीवुड फिल्मों की हर यूनिट और साउथ की हर यूनिट हमारे होटल में ठहरती थी, इसलिए हमेशा आना-जाना लगा रहता था. वह पैसे के लिए ऐसा कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं था कि फिल्म के निर्माता घाटे में जा रहे थे. अगर वे एक फिल्म पर 70 लाख रुपये खर्च कर रहे थे, तो बदले में उन्हें 1 करोड़ रुपये मिल रहे थे. उन्हें कभी कोई एतराज नहीं था. मेरे पापा अपने बच्चों के लिए बचत करना चाहते थे. आज भी वह डांस बांग्ला डांस, डांस इंडिया डांस करते हैं... वह जो कुछ भी करते हैं, वह हमारे लिए करते हैं.'
मिथुन के डाउनफॉल पर कही ये बात
मिमोह ने यह भी कहा कि मिथुन जो कुछ भी अपने परिवार के लिए करते हैं, उस पर उन्हें गर्व है. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हमसे ज्यादा मेरी मां ने उनका डाउनफॉल देखा. जब हम बच्चे थे, पापा सुपरस्टार थे. मॉम हमें बताती थीं कि जब भी वह फ्लॉप होतीं, तो वह डिप्रेशन में चली जातीं. वह उस समय एक दिन में चार शिफ्ट कर रहे थे, प्रत्येक सेट पर दो-दो घंटे बिताते थे. मिमोह ने कहा कि मिथुन भारत में वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट लेकर आए और वैन के अंदर एक लिविंग रूम, सोफा आदि रखा.'
मिथुन के बड़े बेटे हैं मिमोह
मिमोह मिथुन और योगिता बाली के बड़े बेटे हैं. उनकी एक बहन दिशानी चक्रवर्ती भी हैं जिन्हें मिथुन ने गोद लिया था. उनके छोटे भाई नमाशी चक्रवर्ती ने हाल ही में राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित बैड बॉय के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. मिमोह ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत जिमी के साथ की थी. अपने डेब्यू के बाद विक्रम भट्ट की हॉन्टेड - 3डी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. इसके बाद उन्होंने रॉकी, लूट, दुश्मन और मैं मुलायम सिंह यादव जैसी फिल्मों में काम किया. हाल ही में उन्हें जोगीरा सारा रा रा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा के साथ देखा गया था.