Priyanka Chopra-Dia Mirza मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के दौरान इस मॉडल को कहती थीं `मॉम`, रोचक है वजह
Miss India 2000 के समय पर, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीया मिर्जा (Dia Mirza) दोनों साथ में ताज के लिए लड़ रही हैं. उस समय का एक किस्सा प्रियंका ने सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह वो और दीया अपनी एक प्रतिभागी को `मॉम` बुलाते थे. ऐसा क्यों था और वो प्रतिभागी कौन थीं...
Lara Dutta called Mom by Dia Mirza Priyanka Chopra: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत टीवी या थिएटर से नहीं बल्कि मॉडलिंग से की थी; इनमें से ज्यादातर हसीनाएं मिस इंडिया पैजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. इस कैटेगरी वाली एक्ट्रेसेज में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जैसे नाम शामिल हैं. आज हम आपको एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो साल 2000 के मिस इंडिया पैजेंट में घटा था, जब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीया मिर्जा (Dia Mirza) एक ही समय पर इस ताज के लिए लड़ रही थीं. प्रियंका चोपड़ा ने उन दिनों का एक किस्सा सुनाया था कि उस दौरान वो और दीया मिर्जा अपनी एक प्रतिभागी को 'मॉम' कहकर बुलाया करते थे; बता दें कि ये प्रतिभागी एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं. प्रियंका और दीया ऐसा क्यों करते थे और वो प्रतिभागी कौन थीं, आइए सबकुछ जानते हैं...
Priyanka-Dia मिस इंडिया के समय अपनी इस प्रतिभागी को बुलाती थीं 'मॉम'
प्रियंका चोपड़ा ने अपन एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि वो और दीया मिर्जा जब मिस इंडिया 2000 (Miss India 2000) में हिस्सा ले रहे थे, उनकी उम्र काफी कम थी, प्रियंका 17 साल की थीं और दीया 18 साल की. प्रियंका और दीया के साथ-साथ इस प्रतियोगिता में लारा दत्ता (Lara Dutta) भी भाग ले रही थीं. ये दोनों हसीनाएं इस पूरे पैजेंट के दौरान लारा दत्ता को 'मोम' बुलाते थे.
इसके पीछे की कहानी है बेहद दिलचस्प!
अगर आप सोच रहे हैं कि इसके पीछे की वजह क्या थी तो आपको बता दें कि प्रियंका के हिसाब से, इस प्रतियोगिता के दौरान वो और दीया इतने छोटे और क्म-अनुभवी थे कि उन्हें न मेकअप करना आता था और न वो ये समझ पाते थे कि क्या पहने! यही वजह है कि लारा दत्ता दोनों की मेन्टर बन गईं और दोनों उन्हें 'मां' कहकर बुलाने लगे. प्रियंका बताती हैं एक बार उन्हें लारा दत्ता बाथरूम लेकर गई थीं और मेकअप करना सिखाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|