Laal Singh Chaddha: फिल्म के बायकॉट और आमिर खान के ट्रोल होने पर मोना सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा जवाब मच जाएगा बवाल
Laal Singh Chaddha फिल्म के बायकॉट की मांग लगातार हो रही है. इस मुद्दे पर आमिर खान की ऑन स्क्रीन मां का रोल निभा रहीं मोना सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए ऐसी बात कह दी है कि बयान चर्चा में है.
Laal Singh Chaddha: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) रिलीज से पहले और रिलीज के बाद..लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म के बायकॉट की मांग हो रही थी और अब भी लगातार इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग और भी ज्यादा तेज हो गई है. यहां तक कि बायकॉट का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी दिख रहा है. आमिर खान को ट्रोल करने और फिल्म के बायकॉट को लेकर मोना सिंह ने अब चुप्पी तोड़ी है. मोना सिंह ने इस पूरे मामले पर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान चर्चा में है.
मोना सिंह ने कही ये बात
मोना सिंह 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में लाल का किरदार निभा रहे आमिर खान की मां गुरप्रीत कौर का रोल निभा रही हैं. हाल ही में इंटरव्यू में मोना सिंह ने फिल्म के बायकॉट को लेकर कहा- 'मैं बस ये सोच रही हूं कि आखिर आमिर खान ने ऐसा क्या किया है कि उनके साथ इस तरह की चीजें हो रही हैं.'
नहीं करते ये डिजर्व
इसके साथ ही मोना सिंह ने कहा कि 'आमिर खान ये सब डिजर्व नहीं करते. वो बीते 30 साल से सभी का मनोरंजन कर रहे हैं. मुझे इसे लेकर कोई भी शंका नहीं थी कि लोग बायकॉट करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फिल्म हर भारतीय के मुंह पर थी. इससे हर कोई रिलेट कर पा रहा था.'
मैं हूं सिर्फ लाल की मां
मोना सिंह और आमिर खान की उम्र में फासला काफी ज्यादा है. आमिर की उम्र 57 है जबकि मोना उम्र में आमिर से 17 साल छोटी हैं. इस वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया. इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं आमिर खान की मां का रोल नहीं निभा रही. सिर्फ मैंने लाल की मां का रोल निभाया है. ये आमिर की बायोपिक नहीं, जहां पर वो 57 के और मैं 40 की.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर