साल 2024 की 10 सबसे महंगी फिल्में: 7 तो है साउथवालों की तो 3 सिर्फ बॉलीवुड की, अजय-अक्षय लिस्ट में तो शाहरुख-सलमान कोसों दूर
फिल्मों के लिहाज से साल 2024 ठीक ठाक रहा. छप्पड़फाड़ कमाई करने वाली फिल्मों की गिनती कम ही रही. मगर फिल्मों का बजट खूब ज्यादा रहा. तो चलिए बताते हैं इस साल की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्में.
साल 2024 में कई फिल्में रिलीज हुई. कुछ फ्लॉप रही तो कुछ ने छप्पड़फाड़ कमाई की. लेकिन ऐसी फिल्मों की गिनती कम ही है. मगर साल 2024 में ऐसी कई फिल्में हैं जिनके बजट धुआंधार था. लेकिन क्या आप जानते हैं साल 2024 की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म कौन सी थी. अगर आप सोच रहे हैं पुष्पा 2 तो नहीं. चलिए बताते हैं आखिर टॉप 10 सबसे मंहगी फिल्मों के बारे में.
साल 2024 की सबसे महंगी फिल्म है कल्कि 2898 AD. जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारों से सजी नाग अश्विन की फिल्म की काफी चर्चा भी रही थी. कल्कि फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये था. ये इस साल की सबसे महंगी फिल्म थी.
वहीं बात करें दूसरे नंबर तो फिर आती है पुष्पा 2 जिसका बजट 500 करोड़ था. ये इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है. बॉक्स ऑफिस पर कल्कि को भी पुष्पा 2 ने पछाड़ दिया कमाई के मामले में. तीसरे नंबर पर थलपति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम आती है जिसका बजट 400 करोड़ था.
ये है 2024 की सबसे महंगी फिल्म
1. कल्कि- 600 करोड़ रुपये
2. पुष्पा 2- 500 करोड़ रुपये
3. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम- 400 करोड़ रुपये
4. बड़े मियां छोटे मियां- 350 करोड़ रुपये
5. सिंघम अगेन- 340 करोड़ रुपये
6. कुंगवा- 300-350 करोड़ रुपये
7. देवारा- 300 करोड़ रुपये
8. वेट्टैयान - 300 करोड़ रुपये
9. फाइटर- 250 करोड़ रुपये
10. इंडियन 2- 250 करोड़ रुपये
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.