Low Budget Hit Film: सामाजिक मुद्दे को कई बार बड़ी स्क्रीन पर उतारा गया. कई सामाजिक मुद्दों से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर गई. ऐसी ही एक फिल्म 67 साल पहले रिलीज हुई थी. कई सितारों से सजी इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे एक साथ नजर आए थे. फिल्म में उस वक्त के ऐसे सामाजिक मुद्दे को पर्दे पर दिखाया कि फिल्म रिलीज होते ही छा गई. जानिए इस फिल्म के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदर इंडिया
'मदर इंडिया' (Mother India) फिल्म साल 1957 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नरगिस, सुनील दत्त राजेंद्र कुमार जैसे कई सितारे थे. फिल्मे में नरगिस ने राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त की मां का रोल निभाया था. हालांकि वो हम उम्र थी. 'मदर इंडिया' फिल्म में गांव की उस रूपरेखा को कैमरे के सामने दिखाया गया जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. इसमें गांव से लेकर किसान, खेत, साहूकार और अकाल जैसे कई चीजों को स्क्रीन पर उतारा.


 



 


 



 


खुद से कनेक्ट कर पाए
ये फिल्म जैसे ही रिलीज हुई तो लोग इस फिल्म से खुद को आसानी से रिलेट कर पाए. फिल्म रिलीज होते ही लोगों के दिलों में उतर गई और बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया. फिल्म की जबरदस्त स्टोरी लाइन और सक्सेस को देखते हुए फिल्म को उस वक्त ऑस्कर के लिए भी भेजा गया. यहां तक कि इस फिल्म को हिंदी की बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में 5वां नेशनल अवॉर्ड भी मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 60 लाख और कलेक्शन 8 करोड़ के करीब था.