Moushumi Chatterjee: अधिकतर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपने करियर के शिखर पर पहुंचने के बाद शादी करने का फैसला किया और फिर फिल्मों में काम बंद कर दिया या कम कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी एक्ट्रेस भी रही हैं, जिन्होंने महज 15 साल की उम्र में शादी कर ली थी और 17 साल की उम्र में वह मां भी बन गई थीं. शादी के बाद भी इस अभिनेत्री ने फिल्मों में काम करना जारी रखा और खूब असफलता भी हासिल की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम बात कर रहे हैं मौसमी चटर्जी की, जिन्होंने 1970 और 1980 के दशक में हिंदी और बंगाली सिनेमा में जबरदस्त अभिनय किया. उन्होंने 10 साल की उम्र में 1967 की बंगाली फिल्म बालिका बधू से अभिनय की शुरुआत की, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि में बाल विवाह के मुद्दे पर आधारित थी. उनका असली नाम इंदिरा था और मौसमी उनका स्क्रीन नाम बन गया.



मौसमी चटर्जी ने बताई 15 साल की उम्र में शादी की वजह
बालिका बधू के बाद मौसमी चटर्जी अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी, लेकिन जब वह दसवीं कक्षा में थी तब उन्होंने शादी कर ली. मौसमी चटर्जी ने 'लहरें' को दिए इंटरव्यू में अपनी जल्दी शादी की वजह के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ''मेरे पिता अपनी बड़ी बहन के बहुत करीब थे और वह कैंसर के आखिरी चरण में थी. उनकी आखिरी इच्छा मेरी शादी होते देखना थी. इसलिए, मेरे ससुरजी ने सुझाव दिया कि शादी हो जानी चाहिए. मैंने अपनी परीक्षा भी छोड़ दी थी. मुझे लगभग उसी समय एक फिल्म भी मिली. सब कुछ बस होता जा रहा था."


17 साल की उम्र में ही मौसमी चटर्जी मां बन गई थीं
मौसमी चटर्जी ने मशहूर भारतीय संगीत निर्देशक और गायक हेमंत राव के बेटे जयंत मुखर्जी से शादी की. शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई. मौसमी चटर्जी ने आगे बताया था, ''17 साल की उम्र में मैं मां बन गई. मुझे अपनी खुद की मर्सिडीज मिल गई. मैं उस समय सफलता का मतलब भी नहीं समझती थी. मैं बस बड़े पर्दे पर अपना चेहरा देखकर खुश हो जाती थी.''


 



सनी देओल को देर से आने पर लगाई थी फटकार
मौसमी चटर्जी की सबसे प्रसिद्ध भूमिकाओं में से एक घायल में रही है, जिसमें उन्होंने सनी देओल की भाभी की भूमिका निभाई थी. एक बार सनी देओल फोन पर बात करने में व्यस्त थे और सेट पर देर से पहुंचे थे. इस पर मौसमी ने उन्हें खूब डांटा और कहा कि वह अपने पिता धर्मेंद्र की प्रतिष्ठा को बर्बाद न करें. 'गदर 2' के एक्टर इससे हैरान रह गए थे और बाद में उन्होंने अभिनेत्री से माफी मांगी थी.


कई फिल्मों से दिखा दिया गया मौसमी को बाहर का रास्ता
मौसमी चटर्जी को उनके स्पष्टवादी और बेबाक रवैये के कारण कई फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया. इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने बताया कि उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री में 'हां में हां मिलाने वाली महिला' नहीं बनना चाहती थीं. इस बारे में बात करते हुए कि उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पहले ही देशप्रेमी और बरसात की एक रात साइन कर ली थी, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया. 


 



'हां में हां मिलाने वाली' महिला नहीं बनना चाहती थीं मौसमी
उन्होंने आगे कहा, ''मैंने साइन कर लिया था, लेकिन फिर मैं फिल्म से बाहर हो गई. क्योंकि मैं कभी समझौता नहीं करती. मुझे हर बात पर 'हां में हां मिलाने वाली' महिला बनना पड़ता था. और मैं यह नहीं कर सकती. यहां तक ​​कि कई बड़ी हीरोइनों ने भी मुझे सलाह दी थी कि आपके पास अच्छा लुक और टैलेंट है, लेकिन आप हीरो की गुड बुक्स में नहीं हैं.''