Mrunal Thakur debut in Cannes 2023:  मृणाल ठाकुर का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा में शामिल है. उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है और आज उनकी मेहनत रंग लाई है. दरअसल, मृणाल ठाकुर दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली हैं . आज से यानी की 16 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है. इस फेस्टिवल में भारत के कई बड़े चेहरे दिखने वाले हैं.  मृणाल  के फैंस उन्हें कान्स में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


 कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए हूं काफी उत्साहित


एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू  के बारे में बताते हुए कहा कि, "मैं पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित हूं. इस तरह के  मंच पर ग्रे गूज का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है. मैं वैश्विक फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत, एक्सप्लोर करने के नए अवसर और भारतीय सिनेमा की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हूं." 


 फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में किया गया 


बता दें इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में किया गया है. इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए दुनिया भर के सितारे इसमें शिरकत करते हैं.  फेस्टिवल में  ड्रेस कोड का खास तौर पर ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है . बता दे इस बार का महिलाओं के लिए  ड्रेस कोड  फॉर्मल ड्रेस या  कॉकटेल ड्रेस है. वहीं पुरुषों के लिए फॉर्मल शूज के साथ सूट पहनना होगा. 


टिकट की कीमत लगभग 5 लाख से 20 लाख के बीच 



वहीं बात अगर कान्स फिल्म फेस्टिवल के टिकट की करे तो इसकी कीमत जानकर आप सभी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, एक टिकट की कीमत लगभग 5 लाख से 20 लाख के बीच है. इतने पैसों में तो एक आदमी अपना घर खरीद सकता है.