अक्किनेनी परिवार की बहू बनीं शोभिता, मंगलसूत्र पहनते ही छलके आंसू; चैतन्य भी हुए इमोशनल; VIDEO वायरल
Chaitanya-Shobhita Wedding: तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों बीते दिन शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने अपने परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए. खबरों के मुताबिक, उनकी शादी करीब 8 घंटों तक चली. अब उनकी शादी की फोटोज-वीडियो सोशव मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Naga Chaitanya Shobhita Dhulipala Wedding: साउथ के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य ने तीन साल तक अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला को डेट करने के बाद बुधवार, 4 दिसंबर को शादी कर ली. ये चैतन्य की दूसरी शादी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में बेहद प्राइवेट समारोह में शादी की. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 8 घंटे तक चली, जिसके बाद उनके शादी की कई सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है.
वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में दोनों शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. उनकी शादी इस समय खबरों में छाई हुई है. हाल ही में सोशल मीडिया दोनों की शादी का एक बेहद प्यारा और इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिनमें चैतन्य शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस के आंसू छलक उठे और इसी दौरान चैतन्य भी थोड़े इमोशनल नजर आ रहे हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि, कुछ यूजर्स उनको शादी के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.
नागा चैतन्य ने शोभिता से की दूसरी शादी
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के अफेयर की खबरें 2022 में सामने आई थी, जब दोनों को लंदन के एक रेस्तरां में साथ लंच करते देखा गया. उनकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिसके बाद उनके रिश्ते की चर्चा शुरू हुई थी. इसके बाद कपल को कई बार वेकेशन पर भी साथ देखा या था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं. बता दें, नागा चैतन्य ने 7 साल तक एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को डेट करने के बाद 2017 में उनसे शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.