Samantha Prabhu से अपने तलाक पर Naga Chaitanya ने तोड़ी चुप्पी, Sobhita Dhulipala से अफेयर की खबरों पर भी कही ये बात
Naga Chaitanya Samantha Prabhu Divorce: साउथ के फेमस एक्टर्स नागा चैतन्य और सामंथा प्रभु ने 2021 में अपना सेपरेशन अनाउंस किया था और हाल ही में उन्हें डिवोर्स भी मिल गया है. अपने इस तलाक और सोभिता धूलिपला से अपने रुमर्ड अफेयर पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी और कही ये बात...
Sobhita Dhulipala Naga Chaitanya Affair: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के बेटे नागा चैतन्य तेलुगु सिनेमा के एक जाने-माने एक्टर हैं जो काम के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले ही यह जानकारी सामने आई है कि उनका और उनकी एक्ट्रेस पत्नी सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) का फॉर्मल डिवोर्स हो गया है. इस खबर के कुछ ही दिन बाद नागा चैतन्य ने अपने और सामंथा के रिश्ते पर टिप्पणी की है, उनके लिए सामंथा प्रभु से अलग होना कितना मुश्किल था और किस तरह से मीडिया की वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा- नागा चैतन्य ने इन सभी पहलुओं पर खुलकर बात की है. उनकी बातों में उनके रुमर्ड अफेयर का भी जिक्र है...
Samantha Prabhu से अपने तलाक पर Naga Chaitanya ने तोड़ी चुप्पी
सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी और 2021 में अनाउंस कर दिया था कि वो अलग हो रहे हैं. अब, फॉर्मल डिवोर्स होने के कुछ दिनों बाद नागा चैतन्य इन सब बातों को 'दुर्भाग्य' बुलाते हैं और यह भी कहते हैं कि अपनी नाकाम शादी और सेपरेशन वाले फेज की वो बहुत इजत करते हैं. वो यह भी कहते हैं कि ये इज्जत अब उनकी नजरों में कम हो गई है और इसकी वजह मीडिया है, जिसने सब बातों को टेढ़े ढंग से सबके सामने रखा है और अफवाहें भी फैलाई हैं. इससे नागा चैतन्य काफी उदास हैं.
Sobhita Dhulipala से अफेयर की खबरों पर भी कही ये बात
नागा चैतन्य के सामंथा प्रभु से अलग होने के कुछ समय बाद ही उनका नाम एक दूसरी एक्ट्रेस, सोभिता धूलिपला के साथ जोड़ा जाने लगा; कई मौकों पर दोनों को एक साथ भी स्पॉट किया गया. इस नए इंटरव्यू में सोभिता का नाम लिए बिना नागा चैतन्य ने कहा कि मीडिया सिर्फ अपनी हेडलाइन्स की वजह से उनका नाम किसी 'तीसरे इंसान' के साथ जोड़ रहा है और बात को बढ़ा रहा है. उस 'तीसरे इंसान' की इस सबमें कोई गलती नहीं है फिर भी उन्हें इसमें घसीटा जा रहा है. वो कहते हैं कि जो हुआ, हो चुका है अब उसे पीछे छोड़कर सभी को आगे बढ़ जाना चाहिए