JHC District Judge Vacancy: झारखंड हाई कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अगर आपके पास योग्यता है तो बिना देर किए इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर दें. इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं...
Trending Photos
Jharkhand High Court Recruitment 2024: झारखंड हाई कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज (District Judge) की खाली पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है.ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी रखते हैं, वे बिना देर किए आवेदन कर दें. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. कैंडिडेट्स झारखंड हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्चुक कैंडिडेट्स खुद ही अपना फॉर्म भर सकते हैं. आपकी सहूलियत के लिए यहां ऑनलाइन आवेदन की स्टेप्स दी जा रही हैं...
इस तारीख तक करें अप्लाई
झारखंड हाई कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री हासिल होनी चाहिए. इसी के साथ ही अधिवक्ता के तौर पर आवेदन ने 7 साल तक प्रैक्टिस की हो. इस संबंध में और डिटेल हासिल करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें.
आयु सीमा
आवेदकों की न्यूनतम आयु 35 साल से कम और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी गई है.
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और पीएच कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये फीस है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम में जमा किया जा सकता है.
भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं.
अब रिक्रूटमेंट पर जाएं, यहां "Link to Apply Online Application Form For The Post of District Judge from The Bar (Advt. No. 01/2024/Apptt.)" पर क्लिक करें.
नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
अब निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें
फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.